Water Crisis in Bhuui Market Locals Struggle for Drinking Water भूई बाजार में पीने का पानी के लिए मचा हाहाकार, बूंद-बूंद को तरस रहे लोग, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsWater Crisis in Bhuui Market Locals Struggle for Drinking Water

भूई बाजार में पीने का पानी के लिए मचा हाहाकार, बूंद-बूंद को तरस रहे लोग

भूई बाजार में पीने का पानी के लिए मचा हाहाकार, बूंद-बूंद को तरस रहे लोगभूई बाजार में पीने का पानी के लिए मचा हाहाकार, बूंद-बूंद को तरस रहे लोगभूई बाजार में पीने का पानी के लिए मचा हाहाकार, बूंद-बूंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 12 April 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
भूई बाजार में पीने का पानी के लिए मचा हाहाकार, बूंद-बूंद को तरस रहे लोग

भूई बाजार में पीने का पानी के लिए मचा हाहाकार, बूंद-बूंद को तरस रहे लोग सिलाव के दर्जनों गांवों के लोग आते हैं खरीदारी करने पर हलक तर करने में होती है फजीहत बाजार में नहीं है एक भी चापाकल, नल-जल का लगा है पाइप पर टोटी नहीं एक किमी की परिधि में बसा हुआ है बाजार, ग्राहक खरीद कर पानी पीने को विवश फोटो : भूई बाजार : भूमि बाजार के पास स्थापित पानी का टावर। सिलाव, निज संवाददाता। करीब एक किलोमीटर की परिधि में बसा हुआ है सिलाव प्रखंड का भूई बाजार। भूई, डुमरी, बिच्छाकोल, जनारो, गंगटी, करजारा, केंदुआ बिगहा, कौआकोल, बासोडीह, बारा, देवरिया, मुबारकपुर, मैजरा, कोल्हुआ, दयाबिगहा, दाउदपुर, धरहरा, सिकड़ीपर, लक्ष्मीपुर, डोडाचक, कुरथौर समेत कई गांवों के हजारों लोग इस बाजार में सामग्रियों की खरीदारी करने रोजाना आते हैं। लेकिन, बाजार में सामग्री की खरीदारी करने आए लोगों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। बढ़ती गर्मी में बाजार में पीने की पानी की सुविधा नहीं रहने की वजह से लोग बाजार से पानी खरीद कर प्यास मिटा रहे है। बाजार में एक भी सरकारी व निजी चापाकल नहीं है। हद तो यह कि नलजल का हालत यह कि पाईप तो बिछाया गया है। लेकिन, बाजार में एक भी जगह टोटी नहीं लगाएं गये है। राहगीरों व अन्य लोगों को बाजार में पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। लोग चर्चा कर रहे है कि ई-कैसन बाजार हैं.. जहां पीने की पानी की सुविधा तक नहीं हैं... ग्रामीण संजय कुमार, विवेक कुमार व अन्य बतातें हैं कि सात निश्चय योजना के तहत गांव समेत बाजार में भी पाईप बिछाया गया है। लेकिन, गांव में कई लोग अपने घरों में टूल्लु मोटर लगाकर पानी खिंच रहे है। इससे बाजार में पानी नहीं पहुंच पाता हैं। स्थानीय प्रशासन व जन प्रतिनिधि सबकुछ जानकर भी विवश बने हुए हैं। बाजार वासी इंद्रदेव प्रसाद, गुड्डू राम, दीपक कुमार, पिंटु राम, गनौरी राम, विद्यानन्द प्रसाद, विजय साव, अजय साव, सर्वोत्तम कुमार व अन्य ने डीएम शशांक शुभंकर से भूई बाजार में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। मुखिया सुनिल कुमार ने बताया कि पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से कई बार भूई बाजार पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की गयी है। लेकिन, अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। वही, पूर्व मुखिया सुप्रिया सिन्हा ने बताया की पीएचईडी विभाग के अधिकारियों द्वारा नल जल में बेहतर काम नहीं कराया गया हैं। इस वजह से हमेशा पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है। बोले अधिकारी : भूई बाजार में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए फिलहाल एक चापाकल लगाने की व्यवस्था करायी जाएगी। बाजार में पेयजल की समस्या समाधान कराने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। जल्द ही समस्या का समाधान करा दी जाएगी। आमिर अंसारी, एसडीओ, पीएचईडी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।