BJP MPs and MLAs will visit every village Bihar BJP will launch election plan on foundation day गांव-गांव जाएंगे भाजपा के सांसद-विधायक; स्थापना दिवस पर बिहार बीजेपी लॉन्च करेगी चुनावी प्लान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP MPs and MLAs will visit every village Bihar BJP will launch election plan on foundation day

गांव-गांव जाएंगे भाजपा के सांसद-विधायक; स्थापना दिवस पर बिहार बीजेपी लॉन्च करेगी चुनावी प्लान

भाजपा के 75वें स्थापना दिवस को लेकर विस्तार से बीजेपी के आयोजन के बारे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताते हुआ कहा कि पार्टी के विधायक, सांसद सहित सभी सीनियर नेता 10 से 12 अप्रैल तक गांव गांव जायेंगे। चलो गांव की ओर अभियान चलेगा। छह अप्रैल से बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक पखवारा मनाएगी

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 3 April 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
गांव-गांव जाएंगे भाजपा के सांसद-विधायक; स्थापना दिवस पर बिहार बीजेपी लॉन्च करेगी चुनावी प्लान

भाजपा अपनी 75वें स्थापना दिवस पर छह अप्रैल से बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक स्थापना पखवाड़ा मनाएगी। इसके तहत पार्टी 10 से 12 अप्रैल के बीच गांव-बस्ती चलो अभियान चलाएगी। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा के लोग रामनवमी और पार्टी का स्थापना दिवस एक साथ मनाएंगे। अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे। जिला कार्यालयों में प्रदर्शनी भी लगेगी। 8 और 9 अप्रैल को सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन होगा।। इसमें 1.57 लाख से अधिक सक्रिय सदस्य भाग लेंगे।

वहीं, 10 से 12 अप्रैल के बीच गांव-बस्ती चलो अभियान चलेगा। इसमें पार्टी सांसद, विधायक सहित सभी निर्वाचित प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस अभियान में प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरे दिन (कम से कम 8 घंटे) गांव या मोहल्ला का दौरा करना है। प्रदेश स्तर पर पार्टी की स्थापना दिवस कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए चार सदस्यीय समिति बनाई गई है। इसमें मृत्युंजय झा, रत्नेश कुशवाहा, पूनम झा और संजय गुप्ता शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:अमित शाह की दिलीप जायसवाल संग 2 घंटे बैठक, बिहार चुनाव से पहले होंगे बदलाव?
ये भी पढ़ें:राजद की इफ्तार पार्टी के कार्ड में 'लालू' का नाम गलत, बीजेपी ने ले लिया बदला
ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव पहले आरजेडी में डोमिसाइल लागू करें, दिलीप जायसवाल का पलटवार

भाजपा ने लालू की इच्छा की पूरी

दिलीप जायसवाल ने वक्फ संशोधन विधेयक से जुड़े प्रश्न पर कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य कुशल प्रबंधन और संपत्तियों का दुरुपयोग रोकना है। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के इस विधेयक की आलोचना करने पर उन्होंने लालू प्रसाद के एक वायरल वीडियो को दिखाया और कहा कि लालू ने खुद एक कठोर कानून बनाने की मांग की थी। आज केंद्र सरकार ने उनकी इच्छा पूरी की है। तेजस्वी को इसके लिए अपने पिताजी से पूछना चाहिए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा तेजस्वी की राजनीति में बुनियाद ही लालू प्रसाद हैं।

नई प्रदेश कार्यसमिति का गठन जल्द होगा

पार्टी की नई प्रदेश कार्यसमिति कब तक बनेगी के सवाल पर जायसवाल ने कहा कि जल्द ही कार्यसमिति का गठन होगा। भाजपा का संगठन पर्व पूरे देश में चल रहा है। 19 में से 13 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है। सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। मौके पर प्रदेश मंत्री रत्नेश कुशवाहा, मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, मृत्युंजय झा, अनिल शर्मा, मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू और सूरज पांडेय मौजूद थे।