BJP MP Janardan Singh inaugurates 20-point implementation committee office in Jalalpur बीस सूत्री कार्यालय से मिलेगा कार्यान्वयन समिति के सदस्यों को लाभ: सीग्रीवाल , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBJP MP Janardan Singh inaugurates 20-point implementation committee office in Jalalpur

बीस सूत्री कार्यालय से मिलेगा कार्यान्वयन समिति के सदस्यों को लाभ: सीग्रीवाल

बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने जलालपुर में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने बीडीओ को परिसर की सफाई का निर्देश दिया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 27 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
बीस सूत्री कार्यालय से मिलेगा कार्यान्वयन समिति के सदस्यों को लाभ: सीग्रीवाल

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने मंगलवार को कहा कि बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के अपना कार्यालय होने से इसके अध्यक्ष सहित समिति के अन्य सदस्यों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बीडीओ को परिसर का साफ सफाई का निर्देश दिया। इससे पहले उन्होंने सूत्री कार्यालय का फीता काट कर उदघाटन किया। उद्घाटन के बाद सांसद सीग्रीवाल तथा पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज सिंह व उपाध्यक्ष कुश पांडेय को माला पहना कर सम्मानित किया। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम, भाजपा के जिला महामंत्री उमेश तिवारी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज सिंह, उपाध्यक्ष कुश पांडेय, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, बीजेपी नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू, जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, पूर्व मुखिया मनोज कुमार मिश्र व विनोद कुमार सिंह, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भोला सिंह, उपेन्द्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, शमीम अहमद, बिंदु सिंह पटेल, बबलू सिंह, नीतीश पांडेय, शंकर सिंह, अनंत कुमार गोंड, जयप्रकाश तिवारी व अन्य थे।

बीस सूत्री समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक मुख्यालय स्थित सभागार में अध्यक्ष मनोज सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने रेवाड़ी, अनवल, नवादा एवं विशुनपुरा में नल जल योजना बंद रहने, प्रखंड के 234 लाभुकों के नए राशनकार्ड के आवेदन के पेंडिंग रहने, मनरेगा योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार, जमीन के परिमार्जन में बिलंब सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही बिजली एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के बैठक में नहीं आने पर कार्रवाई की मांग की गई। अनवल पंचायत की मुखिया सह बीस सूत्री सदस्य शालिनी देवी ने नए राशनकार्ड नहीं बनाए जाने तथा पंचायत के कर्मचारियों के पंचायत में नहीं आने का मामला उठाया। बैठक में बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने सभी सदस्यों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। बैठक में उपाध्यक्ष कुश पांडेय, बीडीओ विनोद कुमार प्रसाद, सीओ अविनाश कुमार, सदस्य बिंदु सिंह पटेल, शमीम अहमद के अलावा अन्य सदस्य व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं सिंदूर ऑपरेशन में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर संवेदना व्यक्त की गई। दरियापुर में पंचायत समिति की हुई बैठक,लिए गए कई निर्णय दरियापुर, एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड के विकास को लेकर कई निर्णय लिए गए। बैठक में शामिल स्थानीय राजद विधायक छोटेलाल राय ने सभी पंचायत समिति सदस्यों,मुखिया व पदाधिकारियों से आग्रह की वे प्रखंड के विकास में तेजी लाए। उन्होंने नल जल व नली गली पर विशेष ध्यान देने का भी आग्रह किया। विधायक ने कहा कि जनता हमलोगों को बड़ी उम्मीद के साथ वोट देकर यहां तक पहुंचाई है। इसलिए हमलोगो का फर्ज बनता है उनके सपनों को साकार करने का।उन्होंने सभागार भवन के ऊपर भी भवन बनाने की घोषणा की। सड़कों,पुल पुलियों,आंगनबाड़ी,स्वास्थ्य,शिक्षा,जन वितरण आदि पर भी चर्चा हुई और उनके निर्माण व उनमें सुधार करने का निर्णय लिया गया। उप प्रमुख अविनाश कुमार ने हर पंचायतों में पुस्तकालय खोलने की मांग की।अध्यक्षता प्रमुख मालती देवी ने की व संचालन उप प्रमुख ने किया। बीडीओ दीनबंधु दिवाकर,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह,मुखिया मीना देवी, किशोर सिंह,चंद्रशेखर सिंह,छोटू ओझा सहित सभी पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।