सिंदूर ऑपरेशन से लिया पहलगांव आतंकी हमले का बदला : सीग्रीवाल
बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि भारत ने पहलगांव आतंकी हमले का बदला लिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और सेना को बधाई दी। सीग्रीवाल ने कहा कि इस कार्रवाई से आतंकवाद के खिलाफ भारत की...

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बुधवार को कहा कि भारत ने पहलगांव आतंकी हमले का बदला मंगलवार की आधी रात में भारत ने सिंदूर ऑपरेशन से ले लिया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं तीनों सेना के अधिकारियों एवं सेना को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि महाराजगंज की जनता पूरे देश के साथ है तथा मैं महराजगंज की जनता की ओर से हार्दिक बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध भारत की इस कार्रवाई के बाद पूरे देश की जनता पीएम मोदी के साथ है। भारत ने आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई कर यह जता दिया है कि आतंकियों के कायराना हरकत को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा तथा किसी भी सूरत में उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।