विनोद कुमार यादव बने छपरा जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज
छपरा जंक्शन पर नए आरपीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने ज्वाइन किया है। पूर्व इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह का ट्रांसफर गोरखपुर हुआ है। संजय कुमार मिश्र को सीआईबी इंस्पेक्टर इंचार्ज के रूप में...

छपरा, हमारे संवाददाताl छपरा जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट के नए इंचार्ज के रूप में इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने ज्वाइन किया है। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह का स्थानांतरण गोरखपुर हो गया हैl छपरा जंक्शन स्थित सीआईबी इंस्पेक्टर इंचार्ज के पद पर इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र की पोस्टिंग की गई है। इसके पहले यह बस्ती में आरपीएफ पोस्ट के इंचार्ज थे। आरपीएफ पोस्ट के नए इंचार्ज अब छपरा कचहरी की भी सुरक्षा व्यवस्था को कंट्रोल करेंगे। उन्होंने बताया कि रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा की जवाबदेही आरपीएफ की है। ज्वाइन करने के साथ ही उन्होंने छपरा जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर व जवानों के साथ मीटिंग कर उन्हें कई आवश्यक निर्देश भी दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।