रामनवमी पर रसूलपुर में दुगोला चैता का आयोजन आज
रसूलपुर पंचायत के लाकठ छपरा गांव में रामनवमी पर चैता का दुगोला होगा। इस बार बागी बलिया के सुरेन्द्र सिंह और सीवान के प्रभुनाथ तिवारी के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा, नगर पंचायत मांझी में इंटर और...

रसूलपुर।रामनवमी पर रसूलपुर पंचायत के लाकठ छपरा गांव में रविवार को चैता का दुगोला होगा। चैत्र नवरात्र के अवसर पर जरती माई के प्रांगण में परंपरागत आयोजित दुगोला चैता में इस बार बागी बलिया के सुरेन्द्र सिंह बनाम सीवान के प्रभुनाथ तिवारी के बीच दुगोला चैता गायन का महा मुकाबला होगा,इस आशय की जानकारी पूजा समिति के सदस्य प्रकाश सिंह पुन्नु व शशिभूषण सिंह उर्फ नन्हकु सिंह ने दी। इंटर और मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित दाउदपुर(मांझी)। नगर पंचायत मांझी के मेहंदीगंज में शनिवार को एक सम्मान समारोह के दौरान इंटर और मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण चार दर्जन छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि व जन सुराज के नेता ब्रजेंद्र कुमार सिंह उर्फ़ मुन्ना भवानी ने कहा कि इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में गांव के सफल बच्चों को सम्मानित किए जाने से न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ता है बल्कि वो गौरवान्वित होते है। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में मुख्य रूप से अमर कुमार, अनीश कुमार, सूरज कुमार, रेहान, फलक रज़ा, खुशी यादव, श्रेया कुमारी, रौशनी कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं को कप और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर शर्मा ने किया। इस अवसर पर नीरज गिरी, आदित्य कुमार यादव, सोहित यादव, करण कुमार, अनुकूल कुमार, शुभम गुप्ता, अमित ओझा सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे। स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूम उठे दर्शक छपरा, एक संवाददाता। स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शक उत्साहित होकर झूम उठे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण छात्रों का सम्मान व विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहा । छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत, नाटक व अन्य रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दीक्षा स्कूल में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक हब निभा सिंह व फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव भी मौजूद थे। अर्चना कुमारी, प्रेरणा कुमारी, सुधा कुमारी एवं श्वेता कुमारी की सक्रिय भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।