Congress and BJP sold the future of Bihar to Lalu Nitish Prashant Kishore roared in Begusarai कांग्रेस और बीजेपी ने बिहार के भविष्य को लालू-नीतीश के हाथों बेचा; बेगूसराय में गरजे प्रशांत किशोर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Congress and BJP sold the future of Bihar to Lalu Nitish Prashant Kishore roared in Begusarai

कांग्रेस और बीजेपी ने बिहार के भविष्य को लालू-नीतीश के हाथों बेचा; बेगूसराय में गरजे प्रशांत किशोर

बेगूसराय में जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की बदहाली के लिए लालू और नीतीश तो जिम्मेदार हैं ही, लेकिन असली गुनाहगार भाजपा और कांग्रेस हैं। जिन्होने बिहार के भविष्य को बेच दिया।

sandeep हिन्दुस्तान, हिंदुस्तान प्रतिनिधि, बेगूसरायTue, 25 March 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस और बीजेपी ने बिहार के भविष्य को लालू-नीतीश के हाथों बेचा; बेगूसराय में गरजे प्रशांत किशोर

जन सुराज पार्टी के मुख्य संस्थापक प्रशांत किशोर सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे। इस दौरान भाजपा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखने के सवाल पर सफाई देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की बदहाली के लिए लालू प्रसाद और नीतीश कुमार तो जिम्मेदार हैं ही, लेकिन असली गुनाहगार भाजपा और कांग्रेस हैं। कांग्रेसी और भाजपाइयों ने बिहार के भविष्य को बेच दिया। उन्होंने कहा कि लालू यादव को सिर्फ एक बार बहुमत मिला था, बाकी 15-16 वर्षों तक उनका शासन कांग्रेस की मदद से चला। क्योंकि कांग्रेस को दिल्ली में लालू जी के सांसदों का सहयोग चाहिए था।

यही स्थिति नीतीश कुमार के साथ भी रही। जनता ने उन्हें भी सिर्फ एक बार बहुमत दिया, लेकिन पिछले 19 वर्षों से वह भाजपा के साथ मिलकर मुख्यमंत्री बने हुए हैं। भाजपा बिहार में सरकार गिराने और बनाने का खेल अन्य राज्यों की तरह नहीं खेल रही है, क्योंकि उसे दिल्ली में नीतीश कुमार के सांसदों का समर्थन चाहिए। ये बात उन्होंने जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता के दौरान कही।

ये भी पढ़ें:नीतीश के वीडियो पर तेजस्वी के साथ PK? सुशील मोदी का नाम ले किया यह दावा
ये भी पढ़ें:छात्रसंघ चुनाव में किस्मत आजमाएगी जन सुराज, पीके करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान
ये भी पढ़ें:JDU-RJD का मेल कराना मेरी राजनीतिक भूल, बोले प्रशांत किशोर; तेजस्वी को भी लपेटा
ये भी पढ़ें:मेरे सुझाव पर मुख्यमंत्री बने नीतीश, सीएम पर हमला कर क्या बोले प्रशांत किशोर
ये भी पढ़ें:मोदी, नीतीश और लालू को प्रशांत किशोर ने एक साथ ऐसे लपेटा

उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में जन सुराज एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर रहा है। छह महीने पहले बने हमारे दल ने आगामी विधानसभा चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है। बिहार में अब तीन ध्रुवीय मुकाबला होगा। एक ओर एनडीए, जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं, दूसरी ओर राजद वाले जिसे जंगलराज के लिए जाना जाता है, और तीसरी ओर है जन सुराज। इसमें पढ़े-लिखे और ईमानदार लोगों का समूह होगा। उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता को तय करना है कि वह फिर से लालू-नीतीश के मॉडल को अपनाना चाहती है या एक नया, सशक्त और ईमानदार राजनीतिक विकल्प चुनना चाहती है।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की रोजगार दो, पलायन रोको यात्रा पर टिप्पणी करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले कभी चुनाव से पहले पलायन का मुद्दा नहीं उठता था, लेकिन जन सुराज की वजह से अब इस मुद्दे पर बात हो रही है।