भवन निर्माण के लिए सहयोग करने की अपील
लहेरियासराय में रेडक्रॉस भवन के निर्माण के लिए एक बैठक हुई। डीएम राजीव रौशन ने सभी संगठनों से सहयोग की अपील की। नए भवन में आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं, और राहत कार्य बेहतर होंगे। रेडक्रॉस के सचिव...

लहेरियासराय। डीएम सह भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, दरभंगा के अध्यक्ष राजीव रौशन की अध्यक्षता में बुधवार को रेडक्रॉस भवन के निर्माण के लिए डॉ. आंबेडकर सभागार में बैठक हुई। इसमें भवन निर्माण के लिए सहयोग की अपील की गयी। बैठक में बैंकों व पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों, स्कूलों के संचालक, परिवहन विभाग के अधिकारियों, जिला निबंधक, खनन विभाग आदि ने हिस्सा लिया। डीएम श्री रौशन ने कहा कि इस भवन के माध्यम से आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं और राहत कार्यों को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी संगठनों से भवन निर्माण में सहयोग की अपील की। रेडक्रॉस, दरभंगा के सचिव मनमोहन सरावगी ने बताया कि इस भवन के निर्माण से रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों को और भी बेहतर और प्रभावी रूप से संचालित किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि भवन में आपदा प्रबंधन केंद्र, स्वास्थ्य सेवा, ब्लड बैंक, स्वयंसेवकों और राहत कर्मियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र, राहत सामग्री के सुरक्षित भंडारण के लिए कक्ष आदि का निर्माण किया जाना है। सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने इसके लिए महत्वपूर्ण सुझाव के साथ भवन निर्माण के काम में यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। रेडक्रॉस, दरभंगा के चेयरमैन डॉ. राज अरोड़ा ने कहा कि इस भवन का निर्माण समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में कोषाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने सभी से अपील की कि वे इस नेक कार्य में सहयोग अवश्य दें। बैठक में रेडक्रॉस के संयुक्त सचिव आलोक कुमार मुन्ना, पेट्रॉन राजेश बोहरा, कुमार आदर्श, डॉ. रामबाबू खेतान, मनीष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। बैठक के आयोजन में पेट्रॉन नीरज खेड़िया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।