जंक्शन पर चला सघन जांच अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को मधुबनी आगमन को देखते हुए दरभंगा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एटीएस और रेल डीएसपी के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी ने जंक्शन पर सघन जांच अभियान...

दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी आगमन को देखते हुए दरभंगा जंक्शन पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। एटीएस के डीएसपी विनय कुमार व रेल डीएसपी निधि कुमारी के नेतृत्व में मंगलवार को जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी का संयुक्त जांच अभियान भी चलाया गया। जीआरपी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। एटीएस के डीएसपी व रेल डीएसपी के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी की टीम के साथ जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जंक्शन पर जहां-जहां से प्रवेश करने का मार्ग है, उस पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्मों पर सुरक्षा एजेंसियों के जवान मुस्तैद कर दिए गए हैं। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए बुधवार को दरभंगा जंक्शन पर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एवं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का भी निरीक्षण नर्धिारित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।