Enhanced Security Measures at Darbhanga Junction Ahead of PM Narendra Modi s Visit on April 24 जंक्शन पर चला सघन जांच अभियान, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsEnhanced Security Measures at Darbhanga Junction Ahead of PM Narendra Modi s Visit on April 24

जंक्शन पर चला सघन जांच अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को मधुबनी आगमन को देखते हुए दरभंगा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एटीएस और रेल डीएसपी के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी ने जंक्शन पर सघन जांच अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 23 April 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
जंक्शन पर चला सघन जांच अभियान

दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी आगमन को देखते हुए दरभंगा जंक्शन पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। एटीएस के डीएसपी विनय कुमार व रेल डीएसपी निधि कुमारी के नेतृत्व में मंगलवार को जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी का संयुक्त जांच अभियान भी चलाया गया। जीआरपी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। एटीएस के डीएसपी व रेल डीएसपी के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी की टीम के साथ जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जंक्शन पर जहां-जहां से प्रवेश करने का मार्ग है, उस पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्मों पर सुरक्षा एजेंसियों के जवान मुस्तैद कर दिए गए हैं। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए बुधवार को दरभंगा जंक्शन पर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एवं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का भी निरीक्षण नर्धिारित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।