Elderly man beaten to death in Bhagalpur Bihar for minor cause हाथ-पैर बांध मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, फिर लाठी से... बिहार में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsElderly man beaten to death in Bhagalpur Bihar for minor cause

हाथ-पैर बांध मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, फिर लाठी से... बिहार में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

  • बुजुर्ग भोला तांती को ठीक से दिखाई नहीं पड़ता था। उन्हें धुंधला दिखाई पड़ता था। उन्होंने एक पत्थर फेंका, जिससे मैजिक गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद गाड़ी मालिक और हत्या का आरोपी अरुण तांती ने मिलकर पिटाई कर दी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on
हाथ-पैर बांध मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, फिर लाठी से... बिहार में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

बिहार के भागलपुर में मामूली विवाद में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर जान ले ली गई। इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर रेलवे गुमटी नंबर एक के रहने वाले भोला तांती (61 वर्ष) की शनिवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, इशाकचक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के 20 मिनट बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग भोला तांती को ठीक से दिखाई नहीं पड़ता था। उन्हें धुंधला दिखाई पड़ता था। उन्होंने एक पत्थर फेंका, जिससे मैजिक गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद गाड़ी मालिक और हत्या का आरोपी अरुण तांती ने हंगामा नहीं हो इसके लिए बुजुर्ग के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और हाथ-पांव को गमछे से बांधकर लाठी से पिटाई करने लगा। घर से महज 10 मीटर की दूरी पर बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में शराब और एके-47 का कॉकटेल, लिंक खंगाल रही NIA; बैंक खाते भी रडार पर

पीड़ित और आरोपी पड़ोसी

बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी दोनों पड़ोसी हैं। विवाद नहीं बढ़े, इसको लेकर घटनास्थल के आसपास पुलिस की टीम की तैनाती की गई है। मृतक पूर्व में राज मिस्त्री का काम करते थे। आंख से नहीं दिखने के बाद घर पर ही रहते थे। सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि मैजिक गाड़ी का शीशा टूटने पर बुजुर्ग की हत्या की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:मरीन ड्राइव पर खून के बाद ऐक्शन, प्रेमी-प्रेमिका की मौत के बाद मर्डर का केस दर्ज

तमाशाबीन बने रहे पड़ोस के लोग

जिस समय बुजुर्ग की पिटाई आरोपी कर रहे थे, पड़ोस के कई लोग अपने घरों से देख रहे थे। लेकिन किसी ने भी बुजुर्ग को नहीं बचाया। वारदात पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है। इशाकचक थाना की पुलिस सीसीटीवी फुटेज बरामद करने में जुट गई है।

पोते के हाथ से पानी पीने के बाद हो गई मौत

मृतक को दो पुत्र और दो पुत्री हैं। एक पुत्र की मौत कुछ वर्ष पूर्व ही बिजली का करंट लगने से हो गई थी। मृतक की छोटी बहू पार्वती देवी ने बताया कि दोपहर में तीन बजे के करीब खिचड़ी खाकर ससुर पड़ोस में टहलने के लिए निकले थे। किसी के चिढ़ाने पर एक पत्थर का टुकड़ा फेंका था जो मैजिक के दाएं शीशे में जा लगा और टूट गया। इसके बाद मैजिक मालिक अरुण तांती गुस्से में उनकी पिटाई करने लगा। हंगामा होने पर जब देखने के लिए गए तो वह बेहोश थे। हाथ-पैर से बंधन खोलने पर पानी का इशारा किया। पोते के हाथ से पानी पीने के बाद उल्टी हुई और इसके बाद उनकी मौत हो गई।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी बोला, सर गलती हो गई

इशाकचक पुलिस ने जब आरोपी अरुण तांती को गिरफ्तार किया तो वह गिड़गिड़ाने लगा और कहा कि सर गलती हो गई। माफ कर दीजिए। आरोपी ने मृतक के परिजनों को भी एक-दो लाख रुपये लेकर मामला समाप्त करने का प्रलोभन दिया। हालांकि घटना के बाद मृतक के परिजन काफी आक्रोशित थे। पत्नी पारो देवी और समधन शांति देवी ने बताया कि आरोपी पहले से ही काफी झगड़ालू प्रवृति का रहा है। पूर्व में भी उनके घर की महिला सदस्यों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था।