family members had gone to offer namaz young man was stabbed to death in his house bettiah news नमाज पढ़ने गए थे परिवारवाले, घर में अकेले युवक की चाकू गोदकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़family members had gone to offer namaz young man was stabbed to death in his house bettiah news

नमाज पढ़ने गए थे परिवारवाले, घर में अकेले युवक की चाकू गोदकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव

बेतिया जिले के बैरिया थाना इलाके में एक युवक की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। हमलावर घर में तब दाखिल हुए जब परिवार वाले नमाज पढ़ने गए थे। इसी दौरान चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, बैरिया/बेतियाFri, 28 March 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
नमाज पढ़ने गए थे परिवारवाले, घर में अकेले युवक की चाकू गोदकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव

बेतिया जिले के बैरिया थाना इलाके के सिसवा सरेया में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर मुस्तकीम मियां पिता मीर हसन मियां की हत्या चाकू से गोद कर की गई है। इस मामले में मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन मियां को गिरफ्तार किया गया है। घटना को उस समय अंजाम दिया गया। जब मुस्तकीम अपने घर में अकेले था। उसके घर वाले सभी नमाज अदा करने मस्जिद में गए थे। तभी शहाबुद्दीन मियां अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मुस्तकीम के घर में घुस गया। अकेला मुस्तकीम को देखकर तीनों ने मुस्तकीम पर चाकू से प्रहार करना शुरू कर दिया। जब मुस्तकीम लहूलुहान हो गया तो वे सभी हमलावर भाग खड़े हुए।

ग्रामीणों की मदद से परिजन मुस्तकीम को इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया ले गए। जहां इलाज के दौरान मुस्तकीम की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में तनातनी की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि पुलिस घटना की सूचना मिलते ही सिसवा सरैया गांव पहुंच गई थी। इस मामले में अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:मम्मी दिल्ली जाने से मना कर रही थी, बहन के मर्डर के बाद भाई ने बताई पूरी बात
ये भी पढ़ें:सुरभि राज हत्याकांड में पुलिस को पिस्टल की तलाश, मर्डर का सीन होगा री-क्रिएट
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद में नरमुंड मिलने पर सनसनी, कहां है धर? 13 मार्च से गायब शख्स की हत्या

ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुस्तकीम और शहाबुद्दीन के बीच कुछ दिनों से आपसी विवाद को लेकर तनातनी बनी हुई थी। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार नोकझोंक हो चुकी थी।

घटना के दिन भी विवाद हुआ था। फिर गुरूवार की शाम 7 बजे के करीब शहाबुद्दीन अपने अन्य तीन सहयोगियों के साथ मुस्तकीम मियां के घर में घुसकर चाकू से प्रहार करना शुरू कर दिया। जिसमें मुस्तकीम की मौत हो गई घटना के पुलिस गांव में कैम्प कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन आते हैं एफआईआर दर्ज कर दी जाएगी।