patna police is looking for pistol in surbhi raj murder case सुरभि राज हत्याकांड में पुलिस को पिस्टल की तलाश, मर्डर का सीन होगा री-क्रिएट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़patna police is looking for pistol in surbhi raj murder case

सुरभि राज हत्याकांड में पुलिस को पिस्टल की तलाश, मर्डर का सीन होगा री-क्रिएट

  • Surbhi Raj Murder Case: पुलिस इस हत्याकांड में साक्ष्य जुटाने में लगी है। अस्पताल के जिस कर्मियों का बयान विरोधाभास प्रतीत हुआ उसकी जांच की जा रही है। वहीं नार्को जांच के लिए भी पुलिस सवालों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाThu, 27 March 2025 07:09 AM
share Share
Follow Us on
सुरभि राज हत्याकांड में पुलिस को पिस्टल की तलाश, मर्डर का सीन होगा री-क्रिएट

Surbhi Raj Murder Case: पटना के चर्चित सुरभि राज हत्याकांड में पुलिस टीम आरोपितों की पिस्टल की तलाश कर रही है। अब तक पिस्टल बरामद नहीं हो सकी है। इस मामले में जेल भेजे गए आरोपितों से पूछताछ करने के बावजूद पिस्टल का पता नहीं चल सका। सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम हत्या का सीन री-क्रिएट करेगी। एफएसएल की टीम को दोबारा मौका-ए-वारदात पर बुलाया जाएगा।

पुलिस इस हत्याकांड में साक्ष्य जुटाने में लगी है। अस्पताल के जिस कर्मियों का बयान विरोधाभास प्रतीत हुआ उसकी जांच की जा रही है। वहीं नार्को जांच के लिए भी पुलिस सवालों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है। पटना सिटी एएसपी 1 अतुलेश झा ने बताया कि पुलिस आरोपितों को दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

ये भी पढ़ें:गोली की आवाज किसी ने सुनी नहीं, सबूत मिटाया; डॉ. सुरभि का मर्डर किसकी साजिश
ये भी पढ़ें:किसी को भनक तक नहीं लगी, साइलेंसर लगा गोलियों से भूना; पटना के अस्पताल में मर्डर

गौरतलब है कि अगमकुआं के धनुकी मोड़ी स्थित एशिया हॉस्पीटल की डायरेक्टर सुरभि राज की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने उनके पति, देवर, पति की महिला मित्र, अस्पताल के एचआर हेड समेत पांच को गिरफ्तार किया था। सभी पर हत्या की साजिश रचने और साक्ष्य छिपाने का आरोप है।

ये भी पढ़ें:मखाना प्रोसेसिंग सेंटर और जन औषधि केंद्र अमित शाह बिहार को देंगे ये सौगात
ये भी पढ़ें:बिहार में आज से OPD में मरीजों का इलाज मुश्किल, डॉक्टरों करेंगे बहिष्कार
ये भी पढ़ें:बिहार में बढ़ा तापमान, 3 महीने तक प्रचंड गर्मी से सामना; IMD ने क्या बताया