father of three children marry with mother of five in saharsa bihar तीन बच्चों के पिता ने 5 बच्चों की मां से रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने सड़क पर छुड़ाया इश्क का बुखार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़father of three children marry with mother of five in saharsa bihar

तीन बच्चों के पिता ने 5 बच्चों की मां से रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने सड़क पर छुड़ाया इश्क का बुखार

  • पांच बच्चों की मां रेखा देवी का कहना है कि उसने अपने पति को काफी वक्त पहले ही छोड़ दिया था और अब वो उसके साथ नहीं रहतीं। उनका कहना था कि राजेश के साथ कुछ दिनों पहले उन्होंने कोर्ट में शादी की है और अब वो साथ रहेंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमMon, 24 March 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
तीन बच्चों के पिता ने 5 बच्चों की मां से रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने सड़क पर छुड़ाया इश्क का बुखार

बिहार में तीन बच्चों के पिता पर इश्क का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने 5 बच्चों की मां से दूसरी शादी रचा ली। इधर पहली पत्नी को जब अपने पति की दूसरी शादी का पता चला तो हंगामा खड़ा हो गया। सड़क पर दोनों पत्नियां और पति भिड़ गईं जिसके बाद वहां खूब ड्रामा हुआ है। मामला सहरसा जिले का है।

युवक का नाम राजेश कामत बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश कामत ने अपने ही इलाके की रहने वाली रेखा देवी से कुछ दिनों पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी। कुछ दिनों तक रेखा और राजेश कामत की यह शादी लोगों की नजरों से दूर रही लेकिन जब राजेश कामत की पहली पत्नी ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया तब तो हंगामा बरप गया।

ये भी पढ़ें:हत्या के बाद देर से पहुंची पुलिस, बिहार में भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
ये भी पढ़ें:मुर्दे बताएंगे स्कूलों से क्यों रहे गैर हाजिर, बिहार में मृत टीचरों को नोटिस

राजेश कामत की पहली पत्नी मीना देवी का गुस्सा फूट पड़ा। मीना ने अपने पति राजेश और उसकी दूसरी पत्नी रेखा को लेकर सवाल खड़े कर दिए। सड़क पर ही राजेश, रेखा और मीना की तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई। इनके बीच धक्का-मुक्की भी होने लगी। आसपास के लोग यह सब देख हैरान थे। सौरबाजार थाना इलाके के डिगा चौक के पास इस ड्रामे की वजह से भीड़ जमा हो गई।

पांच बच्चों की मां रेखा देवी का कहना है कि उसने अपने पति को काफी वक्त पहले ही छोड़ दिया था और अब वो उसके साथ नहीं रहतीं। उनका कहना था कि राजेश के साथ कुछ दिनों पहले उन्होंने कोर्ट में शादी की है और अब वो साथ रहेंगे। लेकिन मीना देवी इस बात पर राजी नहीं है। इधर राजेश कामत ने कहा कि वो अपनी दोनों पत्नियों को साथ रखने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें:रेलवे क्लेम घोटाला, पटना समेत चार शहरों में 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क