सीतामढ़ी में पांच बच्चियां डूबीं, 3 की मौत; तालाब में नहाने के दौरान हादसा
सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के एक गांव में बुधवार को तालाब में नहाने के दौरान पांच बच्चियां डूब गईं। इनमें से तीन की मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।

बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार को तालाब में नहाने के दौरान 5 बच्चियां डूब गईं। इनमें से 3 की मौत हो गई, जबकि दो लड़कियों को लोगों ने बचा लिया। इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा बाजपट्टी थाना क्षेत्र की पचड़ा निमाही पंचायत के कंचनपुर गांव में हुआ। मृत बच्चियों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मृतकों की पहचान उमा राय की पुत्री आरती कुमारी (13), रविंद्र राय की पुत्री नंदिनी कुमारी (8) और मेथूर राय की पुत्री सुधा कुमारी (9) के रूप में हुई हैं। नंदिनी की दो और बहनें रितु और प्रियांशु भी डूब गई थीं। उन्हें ग्रामीणों ने बचा लिया। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। रितु को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रियांशु की हालत गंभीर होने के चलते उसका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, आरती मोहल्ले की 5 लड़कियों के साथ सरेह स्थित पोखर में मिट्टी लाने गई थी। वहां सभी बच्चियां तालाब में स्नान करने लगीं। एक के गहरे पानी में जाने पर एक-दूसरे को बचाने में सभी डूबने लगीं। बच्ची रोशनी किसी प्रकार पोखर से निकलने में सफल रही। उसके शोर मचाने पर भूसा ढो रहे विमलेश कुमार ने दिलेरी का परिचय देते हुए रितु और प्रियांशु को बचा लिया लेकिन दोबारा पोखर में जाने पर वह खुद डूबने लगा। तब तक बाकी ग्रामीण भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने आरती, नन्दिनी व सुधा को पोखर से निकाला लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी।
एसआई पंकज कुमार ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। सीओ प्रभात कुमार के निर्देश पर कर्मचारी संतोष कुमार तथा अजित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की। विधायक मुकेश कुमार यादव एवं मुखिया संतोष कुमार ने परिजन से मिलकर सांत्वना दी।