9th High Flying Pigeon Tournament Held in City with Awards Ceremony कबूतरबाजी कला को बढ़ावा के साथ युवाओं को भी है जोड़ना: डॉ प्रेम, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya News9th High Flying Pigeon Tournament Held in City with Awards Ceremony

कबूतरबाजी कला को बढ़ावा के साथ युवाओं को भी है जोड़ना: डॉ प्रेम

सोमवार को शहर में गया पिजन क्लब द्वारा 9वां हाई फ्लाइंग पिजन टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कबूतरबाज़ी कला को बढ़ावा देने और युवाओं को जोड़ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 14 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
कबूतरबाजी कला को बढ़ावा के साथ युवाओं को भी है जोड़ना: डॉ प्रेम

शहर में सोमवार को गया पिजन क्लब की ओर से आयोजित 9वां हाई फ्लाइंग पिजन टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य न केवल पारंपरिक कबूतरबाज़ी कला को बढ़ावा देना है बल्कि युवाओं को भी इस विरासत से जोड़ना है। इसमें जिले से आए प्रतिभागी अपने उत्कृष्ट प्रशिक्षित कबूतरों के साथ भाग लिया और उड़ान, दिशा-निर्धारण, तथा गति जैसे पहलुओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब चिट्ठी लिखी जाती थी और उस समय यही पक्षी संवाद वाहक के रूप में काम किया करते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनानाथ मेहरवार ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता संजू साव,राजेश कुमार (छोटू), सुनील सिन्हा,विकाश कुमार, देवानंद पासवान आदि मौजूद रहे। समारोह में प्रथम पुरस्कार विजेता प्रबंध निदेशक मोदासिर कुरैशी द्वितीय पुरस्कार कुमार गौरव तृतीय पुरस्कार बयासी रिजवान को दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।