Water Crisis in Barachatti Pipeline and Wells Removed During Road Expansion बाराचट्टी: सड़क निर्माण को उखाड़ दी पाइप, अब पेयजल की परेशानी, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsWater Crisis in Barachatti Pipeline and Wells Removed During Road Expansion

बाराचट्टी: सड़क निर्माण को उखाड़ दी पाइप, अब पेयजल की परेशानी

बाराचट्टी में राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के दौरान नल जल योजना की पाइप और बीस सरकारी चापाकल उखाड़ दिए गए, जिससे बाजार में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। स्थानीय लोग दूसरे क्षेत्रों से पानी लाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 3 April 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
बाराचट्टी: सड़क निर्माण को उखाड़ दी पाइप, अब पेयजल की परेशानी

बाराचट्टी में नल जल योजना की पाइप को उखाड़ दिया गया करीब बीस सरकारी चापाकल भी हटा दिए गए

बाराचट्टी बाजार के लोगों को हो रही भारी परेशानी

फोटो न्यूज़

बाराचट्टी, एक संवाददाता।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान नल जल योजना की पाइप और कई सरकारी चापाकल उखाड़ दिए गए। इस कारण बाराचट्टी बाजार में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। मार्च महीने  में ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से सड़क चौड़ीकरण के दौरान बाराचट्टी थाना के समीप से बाराडीह मोड़ तक के हिस्से में लगे नल जल योजना की पाइप और लगभग बीस सरकारी चापाकल उखाड़ दिए गए। पाइप उखाड़े जाने से बाराचट्टी बाजार के लोगों को सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस क्रम में उन्हें आसपास के दूसरे टोला से जाकर पानी लाना पड़ रहा है।

अप्रैल महीने के शुरुआती दिनों में ही गर्मी के असर शुरू होने के साथ ही लोगों को बाकी के महीना में पेयजल संकट को लेकर चिंताएं परेशान कर रही है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण नवल किशोर गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से सड़क चौड़ीकरण के दौरान सरकारी चापाकल और पाइप उखाड़ दिए गए। जिस कारण पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। लोगों का कहना है कि जिनके घरों के सामने से चापाकल उखाड़े गए हैं । वहां प्राधिकरण चापाकल लगाने का काम करे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष चापाकल और पाइप उखाड़ने के दौरान लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। मगर उनकी एक भी बात नहीं सुनी गई।

बाराचट्टी बाजार में तीन साल पहले नल जल योजना से हुआ था काम

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से तीन साल पहले बाराचट्टी बाजार में नलजल योजना का काम किया गया था। इसके तहत लगभग 150 घरों में नलजल योजना का पानी मिल रहा था। पाइप उखाड़े जाने के बाद नलजल योजना का अस्तित्व ही बाजार में मिट गया है। इस संबंध में संवेदक राम रतन प्रसाद यादव ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान पाइप उखाड़ दिया गया है। इस कारण पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। संबंधित मामले को लेकर प्राधिकरण के समक्ष पेयजल आपूर्ति बहाल को लेकर हर्जाना देने की शिकायत दर्ज कराई गई है। अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस कारण लोगों में गहरी नाराजगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।