रंगदारी नहीं देने पर फार्म संचालक पर हमला
उचकागांव में 26 मार्च को रंगदारी के मामले में डेढ़ लाख रुपए नहीं देने पर मुर्गी फार्म संचालक पर हमला किया गया। हमलावरों ने रॉड और फरसा से गंभीर रूप से जख्मी किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर...

उचकागांव,एक संवाददाता। विगत 26 मार्च को थाना क्षेत्र के दहीभाता तकिया टोला में रंगदारी में डेढ़ लाख रुपए नहीं देने पर कुछ लोगों ने मुर्गी फार्म संचालक को रॉड व फरसा से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल आरोपित रिजवान अली और सैफ अली को हिरासत में ले लिया। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में भर्ती कराया गया। मामले में घायल ग्यासुद्दीन के आवेदन पर गांव के शिबती मियां, रिजवान अली, अबरे आलम, रबे आलम, सैफ अली, कमरुद्दीन और 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।