Gorakhpur-Patliputra Express Train Operations Resuming on May 4 Amid Interlocking Work आज से शुरू होगा पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का दोबारा परिचालन, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsGorakhpur-Patliputra Express Train Operations Resuming on May 4 Amid Interlocking Work

आज से शुरू होगा पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का दोबारा परिचालन

- इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर परिचालन था बंदक निरस्त किया था। अब 4 मई से गोरखपुर जंक्शन से चलकर पाटलिपुत्र जंक्शन तक जाने वाली 15080 डाउन एवं पाटलिपुत्र जंक्शन से चलकर गोरखपुर जंक्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 4 May 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
आज से शुरू होगा पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का दोबारा परिचालन

- इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर परिचालन था बंद पटना जाने के लिए स्पेशल मेमू ट्रेन का हो रहा है परिचालन बैकुंठपुर। एक संवाददाता । छपरा-थावे रेलखंड पर गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 4 मई से शुरू किया जाएगा। रेल प्रशासन ने इस ट्रेन का परिचालन 3 मई तक निरस्त किया था। अब 4 मई से गोरखपुर जंक्शन से चलकर पाटलिपुत्र जंक्शन तक जाने वाली 15080 डाउन एवं पाटलिपुत्र जंक्शन से चलकर गोरखपुर जंक्शन तक जाने वाली 15079 अप एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गोरखपुर के समीप चल रहे इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 13 अप्रैल से निरस्त किया गया था।

एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नहीं होने से सुबह में थावे जंक्शन से गोपालगंज, रतनसराय, सिधवलिया, दिघवा दुबौली, राजापट्टी होते हुए पटना जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। हालांकि पटना जाने के लिए प्रतिदिन शाम को पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन का परिचालन नियमित रूप से किया जा रहा है। लेकिन, 03216 डाउन पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन रात्रि दस बजे के बाद पटना पहुंचती है। यह ट्रेन वापसी की यात्रा में दोपहर 12:45 बजे पटना जंक्शन से थावे जंक्शन के लिए प्रस्थान करती है। ऐसे में दिन में पटना जाने वाले यात्रियों की परेशानी बरकरार है। रात में पटना से वापस लौटने वाले यात्री बस से आने को विवश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।