अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली जाएंगी मजरोही की मुखिया
मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत की मुखिया मंजू कुमारी का चयन 4 और 5 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए किया गया है। बिहार से कुल 40 प्रतिभागियों को...

सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. प्रखंड क्षेत्र के मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के मुखिया मंजू कुमारी को 4 और 5 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए चयन किया गया है। वैशाली जिले से केवल मजरोही उर्फ शहरिया पंचायत की मुखिया मंजू कुमारी का ही चयन उक्त कार्यक्रम के लिए किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से दिनांक 4 और 5 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया जा रहा है। उक्त कार्यशाला में बिहार राज्य से कुल जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों समेत 40 प्रतिभागियों को भाग लेने हेतु नामित किया गया है। सभी 40 प्रतिभागी हवाई मार्ग से 3 मार्च को जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। सहदेई -01- सहदेई क्षेत्र के मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के मुखिया मंजू कुमारी और समाजसेवी अरुण कुमार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।