Community Meeting in Chandra Mandih Discussion on MNREGA Housing Schemes and Local Issues सामाजिक अंकेक्षण उपरांत सह जन सुनवाई में सुनीं ग्रामीणों की समस्या, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsCommunity Meeting in Chandra Mandih Discussion on MNREGA Housing Schemes and Local Issues

सामाजिक अंकेक्षण उपरांत सह जन सुनवाई में सुनीं ग्रामीणों की समस्या

चंद्रमंडीह में बुधवार को चकाई पंचायत सरकार भवन में ग्राम सभा का आयोजन हुआ। इस सभा में मनरेगा योजना, जॉबकार्ड, शौचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा की गई। सामाजिक अंकेक्षण अधिकारी ने लाभ न मिलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 10 April 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
सामाजिक अंकेक्षण उपरांत सह जन सुनवाई में सुनीं ग्रामीणों की समस्या

चंद्रमंडीह । निज संवाददाता प्रखंड के चकाई पंचायत सरकार भवन में बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण उपरांत सह जन सुनवाई के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में मुख्य रूप से मनरेगा योजना, जॉबकार्ड, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। ग्राम सभा में आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्या सामने रखी। ग्राम सभा में मुख्य रूप से सभी सामाजिक अंकेक्षण टीम के सदस्य मौजूद थे। ग्राम सभा को संबोधित करते हुये सामाजिक अंकेक्षण के अधिकारी अनिता देवी ने कहा कि जिसे विभाग द्वारा किसी प्रकार का लाभ न मिलता हो। साथ ही शौचालय, आवास योजना, मनरेगा जैसे योजना से लाभ न मिलता हो हमें इस ग्राम सभा के माध्यम से लिखित आवेदन दें। आपकी शिकायत का निपटारा किया जाएगा। साथ ही सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पंचायत से संधारण पंजी से संबंधित कोई भी रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया जिसे समाजिक अंकेक्षण के पदाधिकारी ने पंचायत को निर्देश दिया कि तीन दिनों के अंदर पंचायत में संचालित सभी संधारण पंजी रजिस्टर को उपलब्ध कराएं नहीं तो विभागीय रोपोर्ट कर अग्रसारित कर दिया जाएगा। वहीं सामाजिक अंकेक्षण पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि नियमानुसार प्रत्येक बुधवार को मजदूर दिवश मनाया जाता है लेकिन ग्रामसभा के उपरांत पता चलता है कि इस पंचायत में मजदूर दिवस मनाया ही नहीं जाता है साथ ही पंचायत में चल रहे कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित किसी भी प्रकार के रजिस्टर मांगे जाने पर नहीं दिखाया गया। उन्होंने पंचायत से सभी संधारण रजिस्टर को तीन दिनों के अंदर ऑफिस में जमा करने का निर्देश दिया है। मौके पर मुखिया अनिता देवी, पीआरएस धर्मेंद्र मंडल, मनरेगा मजदूर दिलीप सिंह, नवनीत कुमार मंजली, विनय कुमार वर्मा, नारायण वर्मा, मिश्री ठाकुर, रजिया खातून, राजेन्द्र पासवान, पप्पू कुमार वर्मा, मुंसी मरांडी, छोटेलाल मुर्मू, सरिता देवी, मालती देवी, तस्लीम मियां, मो. अफरोज, मो. कयूम आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।