बाइक के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार
बाइक के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार बाइक के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार बाइक के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार बाइक के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार बाइक के सा

मनिहारी नि स गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने दो शराब तस्करो को 27,04 लीटर विदेशी शराब तथा दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनो शराब तस्कर बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर का रहने वाला है। थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की दो अलग अलग बाईक से दो शराब तस्कर बंगाल की ओर से शराब लेकर अपने गन्तव्य के लिए जा रहा है। इसी निशानदेही पर एसआई अजय गुप्ता तथा पीएसआई अमीत कुमार तथा पुलिस बल के साथ फतेनगर पंचायत के तेघरा गोपालपुर के पास सड़क पर खड़ा हो गये। इसी दौरान दोनों शराब तस्कर पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा। परंतु समय रहते दोनों शराब तस्कर को दो बाईक के साथ धर दबोचा गया। दोनो तस्कर ने अपना नाम खुश मोहम्मद, मो सनाबुल साकिन बताया। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।