Village Defense Team Demands Government Jobs in Bihar ग्राम रक्षा दल के सिपाहियों को अभिलंब बहाली कर सरकारी नौकरी का दर्जा की मांग, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsVillage Defense Team Demands Government Jobs in Bihar

ग्राम रक्षा दल के सिपाहियों को अभिलंब बहाली कर सरकारी नौकरी का दर्जा की मांग

ग्राम रक्षा दल के सिपाहियों को अभिलंब बहाली कर सरकारी नौकरी का दर्जा की मांग ग्राम रक्षा दल के सिपाहियों को अभिलंब बहाली कर सरकारी नौकरी का दर्जा की म

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 5 April 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम रक्षा दल के सिपाहियों को अभिलंब बहाली कर सरकारी नौकरी का दर्जा की मांग

सालमारी, एक संवाददाता सालमारी में ग्राम रक्षा दल के द्वारा बैठक आयोजित कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता सौरभ कुमार राय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने बिहार सरकार से मांग की कि ग्राम रक्षा दल के सिपाहियों को अभिलंब बहाली कर सरकारी नौकरी का दर्जा दिया जाये। बैठक में सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने अपनी मांग को लेकर एक ज्ञापन तैयार किया हैं। जिसमें उन्होंने सरकार से अपनी मांग पूरी करने की अपील की है। प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार राय ने कहा की ग्राम रक्षा दल कई वर्षों से सरकारी दर्जा लेने के लिए संघर्ष कर रहा हैं। आगे जिला स्तरीय बैठक होगी। जिस में स्थानीय सांसद, विधायक जिला अधिकारी को ज्ञापन देने का कार्यक्रम है। लोगों की मांग है ग्राम रक्षा दल के सिपाहियों को नियमित किया जाये। उन्हें सरकारी नौकरी का दर्जा दिया जाये।ग्राम रक्षा दल के सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों में कानून और व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ग्रामीणों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए काम करते हैं। वहीं अन्य ग्राम रक्षा दल के सदस्य ने बताया कि हम लोग 1990 से ही ग्राम रक्षा दल से जुड़े हुए हैं। और कोरोना काल हो या महाशिवरात्रि या शोभा यात्रा जहां भी दिशा निर्देश मिलता है।वहां पर हम लोग निस्वार्थ होकर अपना काम करते हैं। इस अवसर पर सौरभ कुमार राय, गीता कुमारी, किरण कुमार राय, शालो कुमारी, संजना कुमारी, संतना कुमारी, गायत्री कुमारी, गौतम कुमार राय, अब्दुल सहमद, साहिद आलम, प्रकाश कुमार केवट, मदन राय, गंगा देवी, रहमुल, मुशर्रफ, राज कुमार दास, पाण्डव ठाकुर, लख्खी देवी, आदि ग्राम रक्षा दल के सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।