बाबा चौहरमल वंचित, उपेक्षित और कमजोर वर्गों के लिए संघर्ष के थे प्रतीक
बाबा चौहरमल वंचित, उपेक्षित और कमजोर वर्गों के लिए संघर्ष के थे प्रतीक बाबा चौहरमल वंचित, उपेक्षित और कमजोर वर्गों के लिए संघर्ष के थे प्रतीकबाबा चौहर

खगड़िया, एक प्रतिनिधि सदर प्रखंड के नन्हकू मंडल टोला में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल की 712वीं जयंती समारोह रविवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रवक्ता राकेश पासवान शास्त्री ने की। राकेश पासवान शास्त्री ने बताया कि वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल का जन्म 1313 ई. में चैत पूर्णिमां को मोकामा टाल के अंजनी शंकरवाड़ टोला में बंदीलाल पासवान और रघुमति देवी के पुत्र के रूप में हुआ था। उन्होंने कहा कि बाबा चौहरमल अपने समय के वंचित, उपेक्षित और कमजोर वर्गों के लिए संघर्ष का प्रतीक थे। वे तानाशाही और दमनकारी नीतियों के खिलाफ जीवन भर लड़ते रहे और समाज में एकता और सद्भावना का संदेश दिया।
मौके पर डॉ. अमित कुमार, प्रो. डॉ. विनय कुमार पासवान, डॉ. संतोष कुमार संत, सुबोध पासवान, हरिवंश कुमार, रघुवीर पासवान, ग्रामीण आवास सहायक अनिकेत कुमार गांधी, अभय कुमार, किसान सलाहकार अंकेश कुमार, रघुवंश प्रसाद यादव, राणा यादव, दिनकर, सूर्यवंश और आदित्य प्रमुख थ्
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।