Deteriorating Road from Malia to Mushkipur Causes Hardship for Locals ाोगरी: मलिया से मुश्कीपुर जाने वाली सड़क बदहाल, लोग हलकान, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsDeteriorating Road from Malia to Mushkipur Causes Hardship for Locals

ाोगरी: मलिया से मुश्कीपुर जाने वाली सड़क बदहाल, लोग हलकान

ाोगरी: मलिया से मुश्कीपुर जाने वाली सड़क बदहाल, लोग हलकानाोगरी: मलिया से मुश्कीपुर जाने सड़क बदहाल, लोग हलकानाोगरी: मलिया से मुश्कीपुर जाने सड़क बदहाल, ल

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 29 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
ाोगरी: मलिया से मुश्कीपुर जाने वाली सड़क बदहाल, लोग हलकान

ाोगरी: मलिया से मुश्कीपुर जाने वाली सड़क बदहाल, लोग हलकान ाोगरी: मलिया से मुश्कीपुर जाने वाली सड़क बदहाल, लोग हलकान

अधिकारी व जनप्रतिनिधि हैं इस समस्या से उदासीन

सड़क की जर्जरता से दूसरे रास्ते होकर आवागमन के लिए मजबूर लोग

गोगरी, एक संवाददाता।

गोगरी प्रखड अंतर्गत मलिया मुश्कीपुर स्थित डोमासी चौक से अगुवानी जाने वाली पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़क काफी बदहाल है। जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि डोमासी चौक से चारों दिशाओं की ओर लोगों का आवाजाही होती है। जमालपुर बाजार में जाम की समस्या रहने से लोग 14 नम्बर सड़क मार्ग से आवाजाही नहीं करते हंै। जाम से बचने के लिए पसराहा की ओर जाने वाले अधिकांश बड़ी एवं छोटी गाड़ियों का आवागमन डोमसी चौक की सड़क मार्ग से करते है। यह सड़क इतना महत्वपूर्ण है कि दर्जनों वाहनों एवं हजारों लोगों का आवागमन प्रतिदिन होता है, लेकिन इस जर्जर सड़क का निर्माण प्रशासनिक स्तर से नहीं कराया जा रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है।

बॉक्स:::

मुश्कीपुर डोमासी चौक सड़क से जुड़ा है दर्जनों गांव: मुश्कीपुर स्थित डोमासी चौक से दर्जनों गांव के लोगो का आवाजाही होती है। बताया गया कि पसराहा, बड़ी मलिया, पितौंंझिया, खोरलॉव, चकला, सोनडीहा, दीना चकला के अलावे पूर्व दिशा की ओर जाने वाले सभी गांवों को लोग इस रास्ते से आवाजाही करते हैं। वहीं जाम की समस्या से बचने के लिए मुश्कीपुर डोमसी चौक से आवागमन करते है। बताया गया कि कई बार इस सड़क का निर्माण कराने नगर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहींं हुई है। जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं किए जाने से बड़े वाहन भी हिचकोले खाकर पार करते हंै।

फोटो: 31

कैप्शन: गोगरी: मुश्कीपुर स्थित डोमासी चौक की बदहाल सड़क।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।