कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया
मधेपुरा, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। ईडी के चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम

मधेपुरा, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। ईडी के चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आने से कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने केंद्र सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को टी पी कॉलेज परिसर से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर ईडी का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को साजिशन झूठे मामले में उलझाने का आरोप लगाया। आक्रोश मार्च टीपी कॉलेज परिसर से निकलकर भूपेंद्र नारायण मंडल चौक तक पहुंच सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने इस देश में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है। सरकार की गलत और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वालों को अपराधी घोषित कर दिया जाता है। झूठे मामले में फंसाकर डराया जाता है। ईडी और सीबीआई का भय दिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा देश के गरीबों, छात्र-नौजवानों, किसान-मजदूरों के हक, अधिकार और सम्मान पर सरकार से सवाल करते हैं। सरकार के जनविरोधी नीतियों और घोटालों को बेनकाब करते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर झूठे मामले बनाकर उन्हें डराने का प्रयास किया जा रहा है। आक्रोश मार्च में सोनू कुमार, नवीन कुमार, नीतीश यादव, रणधीर कुमार, आशीष कुमार, कृष्णामोहन कुमार, विभाष कुमार विमल, लालबहादुर, रितेश कुमार, एडी यादव, रणजीत कुमार, संजीत कुमार, चंदन कुमार, शंकर कुमार, राजकुमार, प्रद्युमन कुमार, सुधांशु कुमार, आशुतोष राजा, अमरजीत कुमार, ललटू कुमार सहित अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।