परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर छात्राओं को किया सम्मानित
बिहारीगंज में जगन्नाथ झंवर कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अरूण कुमार यादव ने छात्रों को...

बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि । जगन्नाथ झंवर कन्या उच्च माध्यमिक वद्यिालय में समारोह आयोजित कर बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट (बारहवीं) परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली स्कूल की छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ बिहार माध्यमिक शक्षिक संघ के प्रांतीय संयुक्त सचिव सह बीएनएमयू के सीनेट सदस्य डॉ. अरूण कुमार यादव, शक्षिक संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार, जिला सचिव डॉ. संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. हरिदेव कुमार, चन्द्रभूषण कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर मुख्य अतिथि अरूण कुमार यादव ने कहा कला संकाय में जिला में तृतीय स्थान प्राप्त शहजादी खातून ने अपना और स्कूल का नाम रौशन किया है। इसके अलावा सपना कुमारी सहित कई अन्य छात्राओं का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने सफलता के लिये बच्चों को स्वाध्याय करने पर ज्यादा जोर दिया एवं शक्षिकों से अनुरोध किया कि वे गृह कार्य, ट्यूटोरियल क्लास एवं नैतिक शक्षिा पर विशेष जोर दें। जिला सचिव डॉ. संतोष कुमार ने भी बच्चों को उज्ज्वल भवष्यि के लिए विशेष आशीर्वाद दिया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एचएम टुनटुन कुमार मंडल ने कहा बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संगीत शक्षिकिा सरिता कुमारी के नेतृत्व में स्वागत गीत एवं अभियान गीत प्रस्तुत करने के साथ समारोह की शुरूआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.अरुण कुमार यादव को अंग वस्त्र एवं पाग देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मंच संचालन डॉ. हरिदेव कुमार ने किया।
सम्मान समारोह में अमित कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सिंह, निरंजन झा, मनोहर साह, डॉ. सुजाता कुमारी, प्रशांत कुमार, तारा कुमारी, क्षमा, अनिता साहा, संजीव कुमार, कुमार अभिषेक मो. नौसाद आलम, शिवम कुमार, मो. सगीर आलम, सरिता कुमारी, प्रिया कुमारी, राजेन्द्र हांसदा, राजकुमारी, ललटु कुमार, कल्पना कुमारी, रेखा कुमारी सहित शक्षिक-शक्षिकेत्तर कर्मी अभिभावक और छात्राएं मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।