घरों से सड़क तक सेना के पराक्रम पर हो रही चर्चा
मधुबनी में पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद लोगों में खुशी का माहौल है। आधी रात को हुई इस कार्रवाई पर चर्चा करते हुए लोग भारतीय सेना की सराहना कर रहे हैं। चाय की दुकानों पर भी इस पराक्रम की बातें...

मधुबनी,नगर संवाददाता। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की बुधवार की सुबह आंख खुलते ही चर्चा शुरू हो गई। आधी रात करीब एक बजे के बाद हुई एयर स्ट्राइक पर हर एक के चेहरे पर खुशी देखी जा रही थी। घरों से सड़क तक घरों से सड़क तक भारतीय जल, थल और वायु सेना के पराक्रम पर चर्चा होती रही। सुबह के समय स्टेशन चौक पर चाय की दुकानों पर भी देश के सेना के सौर्य और पराक्रम की चर्चा होती रही। स्टेशन पर मार्किंग वाक के बाद चाय पी रहे श्रीधर झा ने कहा कि देश की सेना ने पाकिस्तान घुसकर आंतकी के अड्डे को तवाह किया है।
उन आंतकियों ने पहलगांव में हमारे लोगों की जान ली उसके बदले में यह भी बहुत कम है। उनहोंने पीएम मोदी को बधाई देते हुए आगे बढ़ने को कहा है। सूरत राय ने बताया कि आधी रात में एयर स्ट्राइक हुई। जब हमलोग घरों में चैन की नींद सो रहे थे तो पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया काबिले तारीफ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।