Huge Alcohol Seizure 10 397 Bottles of Foreign Liquor Confiscated by Benipatti Police गिट्टी लदा ट्रक से 10397 बोतल विदेशी शराब बरामद, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsHuge Alcohol Seizure 10 397 Bottles of Foreign Liquor Confiscated by Benipatti Police

गिट्टी लदा ट्रक से 10397 बोतल विदेशी शराब बरामद

बेनीपट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना पर अग्रोपट्टी के निकट 10397 बोतल विदेशी शराब जब्त की है। यह बेनीपट्टी में शराब जब्ती का अब तक का सबसे बड़ा मामला है। पुलिस ने ट्रक को जब्त किया और चालक की पहचान करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 28 March 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
गिट्टी लदा ट्रक से 10397 बोतल विदेशी शराब बरामद

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना पर अग्रोपट्टी के निकट झारखंड नम्बर बारह चक्के ट्रक से 10397 बोतल विदेशी शराब जब्त की है। बेनीपट्टी में शराब जब्ती मामले में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि बुधवार की देर संध्या गुप्त सूचना मिली की ट्रक पर लादकर भारी मात्रा में शराब की खेप बेनीपट्टी थाना क्षेत्र से पुलिस गश्ती लगायी गई। इसी क्रम में बेनीपट्टी-पुपरी मुख्य पथ एसएच 52 के अग्रोपट्टी चौक से थोड़ा आगे पुलिस गाड़ी को देखकर ट्रक चालक गाड़ी को छोड़कर भाग निकला। ट्रक पर रहे दो अन्य धंधेबाज भी कूद कर फरार हो गया। पुलिस ने संदेह पर ट्रक को जब्त कर थाना लाकर जब गिट्टी खाली कराया गया तो अंदर शराब का कार्टन रखा था। गिनती करने पर 397 कार्टन में करीब 3537 लीटर विदेशी शराब मिली जो छोटी-बड़ी 10397 बोतलों में रखी थी। डीएसपी ने बताया कि ट्रक में फास्ट्रैक लगा हुआ है। शराब कहां से लायी जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है। चालक एवं ट्रक ऑनर की पहचान की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।