व्यावसायी दिलीप की मिली बाइक व कपड़ा
बेनीपट्टी के प्रसिद्ध किराना व्यवसायी दिलीप कुमार साह सोमवार की शाम से लापता हैं। उनकी बाइक और कुछ कपड़े सोइली पुल के नीचे मिले हैं। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उनका कोई पता...

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के प्रसिद्ध किराना व्यवसायी 45 वर्षीय दिलीप कुमार साह सोमवार की शाम से लापता है। सोमवार की संध्या करीब पांच बजे तागादा में जाने की बात कह दुकान से अपनी बाइक से निकला था। करीब 8 बजे रात तक परिजनों के संपर्क में रहने की बात बताई गयी है। रात में नही लौटने से परिजन परेशान थे। सुबह करीब नौ बजे सोइली पुल के नीचे एक बाइक और कुछ कपड़ा लावारिस रहने की बात आग की तरह पूरे बाजार में फैल गई। परिजन जब वहां पहुंचे तो उनका होश उड़ गया। इस बात की जानकारी बेनीपट्टी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही दल बल के साथ पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल की घेराबंदी कर ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि लापता व्यवसायी की बाइक की पहचान की गई है। धौस नदी के बांध किनारे बाइक लुढ़की हुई थी। हैण्डिल लॉक था और चाभी बगल में फेका हुआ था। बगल में ही उनका पैंट शर्ट,एक बड़ा सा छुरी, सल्फास के कुछ गोली, एक बोतल में पेट्रोल, आधार कार्ड,एक डायरी और कुछ अन्य कागजात फेके हुए थे। जिसकी पहचान परिजनों ने की है। किसी बड़ी घटना की आशंका पर डीएसपी निशिकांत भारती, प्रभारी एसडीओ विवेक कुमार मिश्र, बीडीओ महेश्वर पंडित सहित साहरघाट, खिरहर सहित अन्य थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी है। एफएसएल एव श्वान दस्ता की टीम भी घटना स्थल से सबूत एकत्रित कर अपने साथ ले गई है।
व्यवसायी की लापता होने को लेकर कई चर्चाए की जा रही है। शव का नदी में फेके जाने की आशंका पर स्थानीय लोगों द्वारा नदी में भी तालाश की गई पर कहीं कुछ पता नही चल पाया है। सामाचार लिखे जाने तक व्यवसायी का कोई पता नहीं चल पाया है।
डीएसपी ने बताया कि घटना स्थल पर किसी तरह की झड़प या खून के धब्बे या कोई ऐसी सबूत नहीं मिला है। बरामद सामान को जब्त कर पुलिस जांच में जुटी है। शीघ्र ही मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा। व्यवसायी के नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं। दिलीप कुमार साह बेनीपट्टी मुख्य पार्षद के देवर हैं। अम्बेडकर चौक के निकट विवेक किराना स्टोर्स चलाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।