Missing Grocer Dilip Sah Sparks Protests in Benipatti लापता किराना व्यावसायी का नहीं मिल रहा सुराग, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMissing Grocer Dilip Sah Sparks Protests in Benipatti

लापता किराना व्यावसायी का नहीं मिल रहा सुराग

बेनीपट्टी में लापता किराना व्यापारी दिलीप साह का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों की चिंताएं बढ़ने पर स्थानीय व्यापारियों ने मशाल जुलूस निकाला और दुकानें बंद करने का निर्णय लिया। दिलीप के पुत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 28 March 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
लापता किराना व्यावसायी का नहीं मिल रहा सुराग

बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। चार दिनों बाद भी लापता किराना व्यावसायी दिलीप साह का पता नहीं चलने से परिजनों की चिंताएं बढ़ने लगी है। गुरुवार को स्थानीय व्यावसायियों ने मशाल जुलूस निकालकर शुक्रवार को दुकानें बंद का निर्णय लिया गया। इसमें सौ से अधिक व्यवसायी, जनप्रतिनिधि व महिलाएं शामिल हुईं। इस संबन्ध में दिनेश महथा सहित अन्य ने संयुक्त हस्ताक्षर से एक आवेदन एसडीओ को देकर लिखा है कि तीन दिनों के अंदर अपहृत व्यवसायी का बरामदगी नहीं हुई तो अनवरत आंदोलन चलाया जाएगा। श्री साह के पुत्र रोमन कुमार ने पिता की हत्या की आशंका जताते हुए अपहरण का एफआईआर दर्ज कराई है। 45 वर्षीय दिलीप कुमार साह बेनीपट्टी बाजार के विद्यापति चौक के निवासी है। सोमवार की शाम करीब चार बजे अपने पुत्र को वसूली के लिए क्षेत्र में जाने की बात बताकर दुकान से दुकान से निकला था। देर रात तक घर नहीं वापस आने पर परिजन परेशान हो खोजबीन में लगे थे। मोबाइल रात साढ़े आठ बजे के बाद से स्वीच ऑफ आ रहा था। खोजबीन के दौरान ही मंगलवार की सुबह सोइली पुल के नीचे धौस नदी किनारे श्री साह की बाइक, कपड़ा,एक चाकू, डायरी, पैन और आधार कार्ड,सलफास की गोली आदि सामान मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। एफएसएल एव स्वान दस्ता की टीम पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया कि पुलिस लापता व्यवसायी की खोजबीन में लगी है। घटना दिन के मोबाइल लोकेशन के आधार पर कई से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।