जिले में आंधी पानी ने मचाई तबाही, गेहूं फसल को भारी नुकसान
मोतिहारी में आंधी और बारिश ने गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुँचाया है। तेज आंधी से गेहूं की फसल गिर गई, जिससे किसानों में मायूसी है। आम और लीची के मंजरों को भी नुकसान हुआ है। बारिश से सड़कों पर कीचड़...

मोतिहारी, हन्दिुस्तान संवाददाता। जिले में आंधी पानी ने तबाही मचा दी। गुरुवार अहले सुबह में मेघ गर्जन व बिजली की कड़क आवाज के साथ कई क्षेत्रों में ओले गिरे। तेज आंधी के साथ पानी से गेहूं फसल को भारी नुकसान हुआ है। गेहूं की खड़ी फसल तेज हवा के झोंके से गिर गई जिससे गेहूं की कटनी में काफी परेशानी होगी। किसान अभी अभी गेहूं की कटनी शुरू करने की तैयारी में थे। तबतक मौसम ने किसानों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। इससे किसानों में काफी मायूसी दिख रही है। आम के टिकोले व लीची के मंजरों को नुकसान
इस साल एक तो आम में छिटपुट रूप से मंजर आए हैं। इसपर तेज आंधी से बचे खुचे टिकोले झड़ गए। लीची के मंजर को भी तेज आंधी से काफी नुकसान होने से बाग मालिकों व व्यवसायियों को काफी घाटा उठाना पड़ सकता है।
दिनभर रुक रुककर होती रही बारिश
जिले में सुबह से ही रुक रुककर बारिश हो रही है। बारिश से सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। कई जगह जलजमाव होने से लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। सड़कों पर लोग भींगते हुए अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे। बारिश से चौक चौराहे पर ऑटो की संख्या कम दिखी,जिससे लोगों को कहीं आने जाने में परेशानी हुई।
जिले में हुई 20.26 मिलीमीटर वर्षापात
कृषि विभाग के अनुसार इस माह में मौसम की पहली बारिश हुई है। जिले में 20.26 मिलीमीटर वर्षापात रिकॉर्ड किया गया है। सबसे अधिक तुरकौलिया ब्लॉक में 36.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा अरेराज में 35.4 एमएम, मधुबन में 34.4 एमएम,पहाड़पुर में 32.6 एमएम, पिपरा कोठी में 31.4 एमएम, आदापुर में 31.2 एमएम सहित अन्य ब्लॉक में बारिश हुई है।
बारिश से मक्का, गन्ना व हरी सब्जियों को लाभ
बारिश से मक्का, गन्ना व हरी सब्जियों को काफी लाभ होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा गरमा मूंग,उड़द व चना फसल को लाभ होने की संभावना है।
बारिश से तापमान में गिरावट आने से गर्मी से राहत
बारिश से तापमान में गिरावट आई है। इससे इस माह में पड़ रही कड़ी धूप से काफी राहत मिली है। मौसम खुशगवार हो गया है। बारिश से ठंडी हवा चलने से लोगों को काफी सकून मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।