सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
बंजरिया के सिंघिया ओवरब्रिज के पास एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार संजय कुमार की मौत हो गई। एक इनोवा गाड़ी से टकराने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने...
बंजरिया, एसं। बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया ओवरब्रिज के समीप मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई । दुर्घटना विपरीत दिशा से आ रही इनोवा गाड़ी से हुई। सूचना मिलने पर 112 की टीम घायल को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया । 112 नंबर की पुलिस ने मृत के परिजन को घटना की जानकारी दी। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के तेलियापट्टी निवासी संजय कुमार एक सीमेंट कंपनी में कार्य करते थे ।
वे तीन भाई में सबसे बड़े थे। वे अपने बेटे को स्कूल से ले आने के क्रम में किसी व्यक्ति से मिलने जा रहे थे । संजय को तीन बेटी और एक बेटा है । भागने के क्रम में सी सी टी वी फुटेज के आधार पर हुई गाड़ी जब्त: धक्का मारने के बाद मौके से गाड़ी सवार युवक फरार हो गया। रास्ते में गाड़ी पंक्चर हो जाने के कारण युवक ने अपनी गाड़ी बंजरिया थाना के पंडाल चौक के पास एक होटल के नजदीक खड़ा कर दिया । होटल के सी सी टी वी कैमरे में संदग्धि गाड़ी को देखकर होटल स्टाफ ने घटना की जानकारी लेनी चाही तो गाड़ी सवार वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गया । होटल स्टाफ के द्वारा 112 को सूचना दी गयी। जिसके तुरंत बाद पुलिस ने गाड़ी को बाजार समिति के पास से पकड़ लिया गया जबकि गाड़ी सवार फरार हो गया । थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि आरोपी फरार हो गया है जबकि उसकी वाहन जब्त कर ली गई है। सी सी टी वी देखने के बाद आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।