दो चौकीदार निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई
मोतिहारी में दो थाना के चौकीदारों, सुधांशु राज और प्रेम राय, को निलंबित किया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इनकी लापरवाही के कारण क्षेत्र में आसूचना संकलन में कमी आई। चौकीदारों को अवैध...

मोतिहारी, निसं। जिले के दो अलग-अलग थाना के चौकीदार पर कार्रवाई हुई है। इसमें दरपा थाना व बंजरिया थाना के चौकीदार शामिल हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने दोनों चौकीदारों को निलंबित किया है। एसपी ने बताया कि दरपा थाना के चौकीदार सुधांशु राज और बंजरिया थाना के चौकीदार प्रेम राय को निलंबित किया गया है। क्षेत्र में आसूचना संकलन में लापरवाही पर कारवाई की गई है। पूर्व में भी सभी चौकीदारों के अपने क्षेत्र में अवैध और राज्य के बाहर के हथियारों के संबंध में आसूचना संकलन कर थाना को सूचित करने का नर्दिेश दिया गया था। इसके बावजूद आसूचना संकलन में लापरवाही बरती गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।