Daring Liquor Mafia Arrested in Muzaffarpur After Collision with Police Vehicle शराब माफिया का दुस्साहस, पीछा कर रही पुलिस जीप में धक्का मार भाग रहे 2 माफिया गिरफ्तार, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDaring Liquor Mafia Arrested in Muzaffarpur After Collision with Police Vehicle

शराब माफिया का दुस्साहस, पीछा कर रही पुलिस जीप में धक्का मार भाग रहे 2 माफिया गिरफ्तार

में झारखंड के गोड्डा और बांका जिला के अमरपुर का है निवासी जो कई माह से कर रहे थे शराब कारोबार मुंगेर, निज संवाददाता । शराब माफिया का दुस्साहस मंगलवार

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 22 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
शराब माफिया का दुस्साहस, पीछा कर रही पुलिस जीप में धक्का मार भाग रहे 2 माफिया गिरफ्तार

मुंगेर, निज संवाददाता । शराब माफिया का दुस्साहस मंगलवार की रात देखने को मिला। जब शराब की गुप्त सूचना पर पीछा कर रही जिला आसूचना इकाई की टीम से बचने के लिए माफिया के वाहन ने सामने से आरही मुफस्सिल थाना की पुलिस वाहन में सीताकुंड के समीप धक्का मारते हुए भागने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान पुलिस जवानों ने स्कार्पियो वाहन पर सवार 02 शराब माफिया को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान माफिया के वाहन से 19 पेटी विदेशी शराब बरामद हुआ। जबकि माफिया के पास से 01 देशी कट्टा व 02 जिंदा कारतूस पुलिस ने जब्त किया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शराब माफिया के वाहन में रखा कई कार्टून के शराब की बोतल टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई।

गिरफ्तार शराब माफिया में झारखंड राज्य अंतर्गत गोड्डा जिला के मुरलीडीह निवासी रवि कुमार और बिहार बांका जिला के अमरपुर कुन्हौनी निवासी राहुल सिंह शामिल है। इस दुर्घटना में जिला आसूचना इकाई के इंस्पैक्टर चंदन कुमार, मुफस्सिल थाना के गश्ती सिपाही मो.सैफ सहित एक अन्य जवान घायल हो गए। जबकि दोनों शराब माफिया भी घायल हो गए। इंस्पैक्टर चंदन कुमार का सर फट गया है,जबकि शराब माफिया राहुल सिंह के पैर व रवि कुमार के हाथ का हड्डी फ्रैक्चर हो गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससंबंध में मुफस्सिल थाना में संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार माफिया की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है। ----- बंगाल से शराब की खेप लेकर खगड़िया डिलेवरी देने जा रहे थे माफिया गिरफ्तार दोनों शराब माफिया ने पुलिस को दिए स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि 19 पेटी शराब बंगाल से खरीद कर दोनों स्कार्पियो वाहन से खगड़िया में डिलेवरी देने जा रहे थे। खगड़िया पेट्रोल पम्प के समीप शराब की डिलेवरी देनी थी। डिलेवरी लेने वाला पेट्रोल पम्प के पास ही मिलने वाला था। बहरहाल गिरफ्तार शराब माफिया के स्वीकारोक्ति बयान के बाद पुलिस खगड़िया में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जबकि गंभीर रूपसे घायल पुलिस इंस्पैक्टर चंदन कुमार और दोनों शराब माफिया का इलाज चल रहा है। आंशिक रूपसे घायल दो सिपाही ठीक ठाक बताए जा रहे हैं। ----- सीताकुंड डीह के पास हुई घटना दरअसल माफिया मंगलवार कीरात पुलिस की आंख में धूल झोंकने के उद्देश्य से मुख्य सड़क एनएच से नहीं आकर नौवागढ़ी सीताकुंड होकर श्रीकृष्ण सेतु एप्रोच पथ पर जानेवाले थे। इस बीच गुप्त सूचना पर जिला आसूचना इकाई की टीम सीताकुंड डीह में तैनात थी। संदिग्ध वाहन को आते देख टीम ने स्कार्पियो वाहन को रूकने का इशारा किया तो स्कार्पियो और तेज गति से भागने लगा। इस पर टीम ने पीछा किया, इस बीच सामने से मुफस्सिल थाना की गश्ती गाड़ी आ गई। स्कार्पियो पर सवार माफिया भागने का प्रयास करते हुए गश्ती वाहन में धक्का मार दिया। पीछा कर रही जिला आसूचना इकाई टीम की वाहन भी स्कार्पियो से टकरा गई। ---- बोले एसपी पुलिस वाहन में धक्का मार कर भागने का प्रयास कर रहे 02 शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में दो पुलिस वाहन तथा एक माफिया का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जबकि एक पुलिस अधिकारी व 02 शराब माफिया गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। घटना में 2 जवान भी आंशिक रूपसे घायल हुए जिनका इलाज कराया गया। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार माफिया के स्वीकारोक्ति बयान केआधार पर छापेमारी कर रही है। - सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।