Modern LHB Coaches Introduced for Bhagalpur-Danapur Intercity Express एलएचबी कोच से लैस होकर दुल्हन की तरह सज कर आयी इंटरसिटी, डीआरएम ने किया रवाना, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsModern LHB Coaches Introduced for Bhagalpur-Danapur Intercity Express

एलएचबी कोच से लैस होकर दुल्हन की तरह सज कर आयी इंटरसिटी, डीआरएम ने किया रवाना

जमालपुर में भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को आधुनिक लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच में तब्दील किया गया है। डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नई कोच में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 24 March 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
एलएचबी कोच से लैस होकर दुल्हन की तरह सज कर आयी इंटरसिटी, डीआरएम ने किया रवाना

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर, किऊल और भागलपुर वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने रविवार को रेलवे ने ट्रेन नंबर 13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को आईसीएफ कोच की जगह आधुनिक लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच में तब्दील कर दिया है। तथा पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर दानापुर के लिए रवाना किया है। मौके पर डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की दो रेक पारंपरिक इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएपाऊ) कोचों से आधुनिक एलएचबी कोचों में परिवर्तित कर दिया गया है। ये आइसीएफ कोच की तुलना में बहुत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में वृद्धि होगी, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्नत सुविधाएं मिलेंगी। बेहतर आराम एवं आधुनिक सुविधाएं में यात्री को आरामदायक और सुखद यात्रा का अनुभव होगा। ट्रेन के पटरी से उतरने की गुंजाइश कम हो जाएगी। वहीं ट्रेन सफर में शोर भी कम सुनने को मिलेगा।

जमालपुर स्टेशन पहुंची इंटरसिटी दुल्हान बनकर, यात्रियों व स्टेशन प्रशासन ने किया स्वागत

ट्रेन नंबर 13401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी रविवार को भागलपुर से सुबह 5.25 की जगह 5.33 बजे रवाना हुई। तथा जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर सुबह 6.33 की जगह 6.42 बजे पहुंची। ट्रेन का इंजन सहित एलएचबी कोच फूल-पत्तियों से सजी थी। नई रेक के साथ आई ट्रेन को दुल्हन की तरह सज देखकर यात्रियों के चेहरे खिल गए। तथा रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया। वहीं स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार सहित अन्य ने ट्रेन के चालक व गार्ड को बूके देकर स्वागत किया। इस बावत दानापुर व पटना जा रहे विकास कुमार गुप्ता, संजय प्रसाद, श्यामदेव, श्रीयांशु, प्रिया कुमारी, सत्यवती देवी, चांदनी कुमारी सहित अन्य ने कहा कि जमालपुर से गुजरने वाली अन्य इंटरसिटी ट्रेनों को भी धीरे-धीरे एलएचबी कोच में परिवर्तित कर देनी चाहिए। आइसीएफ वाली कोच में यात्रा सुरक्षित नहीं रहती है। उन्होंने डीआरएम सहित रेल प्रशासन को इस दिशा में कार्य करने पर धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।