New Bridge Construction Delayed in Bariyarpur Urgent Completion Needed Before Monsoon पुल निर्माण में नहीं आ रही तेजी, बरसात में काम में आ सकती है रूकावट, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsNew Bridge Construction Delayed in Bariyarpur Urgent Completion Needed Before Monsoon

पुल निर्माण में नहीं आ रही तेजी, बरसात में काम में आ सकती है रूकावट

बरियारपुर में बादशाही पुल के स्थान पर नए पुल का निर्माण धीमी गति से चल रहा है। यदि मई तक नया पुल नहीं बना, तो बारिश में उभ्भी नदी में उफान आने से काम में रुकावट आ सकती है। बड़े वाहनों का परिचालन जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 25 March 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
पुल निर्माण में नहीं आ रही तेजी, बरसात में काम में आ सकती है रूकावट

बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर में बादशाही पुल की जगह नया पुल निर्माण को लेकर डायवर्जन तो बना दिया गया, लेकिन पुल निर्माण कार्य में गति नहीं आ रही है। मई महीने तक नया पुल नहीं बना तो बरसात में उभ्भी नदी में उफान आने पर काम में रूकावट आ सकती है। सड़क के एक किनारे से अतिक्रमण तथा अधिग्रहण किये गए जमीन को खाली करा लिया गया है, लेकिन सड़क की दूसरी तरफ अब भी एनएच 80 के जमीन पर अतिक्रमण बरकरार है।

एनएच 80 विभाग की ओर से अबतक बादशाही पुल को तोड़कर नहीं हटाया गया है। पुल निर्माण के लिए एनएच 80 पर गार्डर बनाया जा रहा है। लेकिन पुल स्थल पर कार्य बंद है। जबकि अधिग्रहण किये गए जमीन को करीब 10 दिन पूर्व खाली कराया जा चुका है।

बड़े वाहनों का परिचालन जारी: एनएच 80 विभाग की ओर से पुल के दोनों तरफ बादशाही पुल की जगह नया पुल निर्माण को लेकर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाया गया है। इसके बावजूद बड़े वाहनों का परिचालन जारी है। जर्जर बादशाही पुल पर से बड़े वाहनों के परिचालन से हादसा हो सकता है। बादशाही पुल के बगल में छोटे वाहनों के परिचालन के लिये डायवर्जन बनाया गया है। लेकिन बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लगा तो डायवर्जन होकर बड़े वाहनों के परिचालन होने से डायवर्जन धस सकता है। डायवर्सन के दोनों तरफ नदी का पानी है। जानकारों का कहना है कि बाढ़ एवं बरसात के पूर्व काम पूरा नहीं किया गया तो परेशानी आएगी। बरसात के समय उभ्भी नदी उफान पर रहता है।

बोले कार्यपालक अभियंता

एनएच 80 के कार्यपालक अभियंता साकेत कुमार ने बताया कि बादशाही पुल की जगह नया पुल का निर्माण बरसात से पूर्व हो जायेगा। कार्य एजेंसी को जल्द पुल निर्माण करने का निर्देश दिया गया है।

साकेत कुमार, कार्यपालक अभियंता, एनएच 80

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।