आरडी एंड डीजे कॉलेज में संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न
मुंगेर के आरडी एंड डीजे कॉलेज के संस्कृत विभाग ने श्लोकोच्चारण एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। मुख्य अतिथि रविश कुमार सिंह ने परिणाम की घोषणा की। श्लोकोच्चारण में मुस्कान प्रथम, भाषण में राजा को...

मुंगेर, एक संवाददाता। आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर के संस्कृत विभाग के संस्कृत परिषद् द्वारा शुक्रवार को श्लोकोच्चारण एवं संस्कृत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि हिंदी विभाग के सहायक अध्यापक रविश कुमार सिंह रहे, जबकि मंच संचालन राजा कुमार ने किया। विशेष प्रस्तुति के रूप में कविता पाठ का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा मुख्य अतिथि रविश कुमार सिंह ने की। श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम, वेदिका द्वितीय तथा सुजाता एवं शुभम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में राजा को प्रथम, वेदिका को द्वितीय और सुजाता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
मौके पर मुख्य अतिथि रविश कुमार सिंह ने कहा कि, संस्कृत विभाग के विद्यार्थियों को देखकर उन्हें बीएचयू का संस्कृत विभाग याद आ गया। वहीं, सहायक अध्यापक कृपाशंकर पाण्डेय ने शिक्षा के उद्देश्य और ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। जबकि, विभागाध्यक्ष विश्वजीत विद्यालंकार ने छात्रों को अंतःकरण, स्वाध्याय और सकारात्मकता के तीन सोपानों के माध्यम से सफलता का मंत्र दिया।
कार्यक्रम में मौसम, आदित्य, केशव एवं अनंत सहित विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।