Clean India Campaign NSS Volunteers Lead Awareness Drive at Ramdayalu Singh College आरडीएस कॉलेज में चला स्वच्छता अभियान, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsClean India Campaign NSS Volunteers Lead Awareness Drive at Ramdayalu Singh College

आरडीएस कॉलेज में चला स्वच्छता अभियान

मुजफ्फरपुर में रामदयालु सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. अनीता सिंह ने सफाई का शुभारंभ करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 4 May 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
आरडीएस कॉलेज में चला स्वच्छता अभियान

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामदयालु सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रविवार को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एकदिवसीय स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनीता सिंह ने परिसर में स्थापित रामदयालु बाबू, महंत दर्शन दास जी एवं महेश बाबू की प्रतिमाओं की सफाई कर की। उन्होंने स्वच्छता को राष्ट्र निर्माण से जोड़ते हुए विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिए व्यक्तिगत पहल करने का संदेश दिया। इस विशेष अभियान में एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में स्थित ऐतिहासिक तालाब की सफाई की और स्थानीय लोगों को जलस्रोतों को गंदा न करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत भाषण एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सौरभ राज ने किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को स्वच्छता को आदत और संस्कृति का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। एनएसएस समन्वयक डॉ. अनुराधा पाठक ने भी स्वच्छता अभियान की महत्ता के बारे में बताया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार, राजेश कुमार व अन्य शिक्षक और स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।