महाराष्ट्र व राजस्थान के तीन साइबर अपराधी मुजफ्फरपुर में धराए
महाराष्ट्र और राजस्थान के तीन साइबर अपराधियों को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक लग्जरी कार, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान जब्त किए गए। ओडीशा पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की।...
मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महाराष्ट्र और राजस्थान के तीन साइबर अपराधियों को बुधवार को मुजफ्फरपुर से पकड़ा गया। इसमें राजस्थान के जोधपुर विवेक विहार कॉलोनी के महेंद्र कुमार, मुंबई के मलार के पवन पवार और सुजीत कुमार शामिल हैं। तीनों के पास से एक लग्जरी कार, एक लैपटॉप, पांच मोबाइल, चेकबुक, एटीएम कार्ड और आधार कार्ड सहित कई अन्य सामान जब्त किए गए हैं। ओडीशा के बालेश्वर से आई साइबर थाने की पुलिस ने काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस की सहयोग से अहले सुबह छापेमारी कर यह कार्रवाई की। अघोरिया बाजार स्थित एक होटल के एक कमरे से तीनों को पकड़ा गया है।
पूछताछ के बाद तीनों शातिरों को ओडीशा पुलिस ने दोपहर में कोर्ट में पेश किया है। यहां से तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर ओडीशा ले जाया गया। गिरोह पर पांच राज्यों से करोड़ों रुपये के ठगी की आशंका है। फिलहाल, तीनों से पूछताछ कर ओडीशा पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है। साइबर फ्रॉड की कई घटनाओं में तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। ओडीशा पुलिस की कार्रवाई पूरी होने के बाद इसका खुलासा हो पाएगा। बताया जा रहा है कि बालेश्वर साइबर थाने में 17 मार्च 2025 को चौधरी विकाश चंद्र ने केस दर्ज कराया था। इसमें 46.19 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया था। मामले में साइबर अपराधियों का ट्रेस मिलने पर ओडीशा के साइबर थाने से इंस्पेक्टर मीणा विंधानी के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी करने मुजफ्फरपुर पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।