Grand Procession of Dadi Ji s Image and Divine Light Rath in Muzaffarpur दादीजी की छवि व दिव्य ज्योत रथ के साथ निकली शोभायात्रा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsGrand Procession of Dadi Ji s Image and Divine Light Rath in Muzaffarpur

दादीजी की छवि व दिव्य ज्योत रथ के साथ निकली शोभायात्रा

मुजफ्फरपुर में दादीजी की छवि और दिव्य ज्योत रथ की शोभायात्रा बुधवार सुबह निकाली गई। यह शोभायात्रा उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद से शुरू होकर मंदिर पहुंची। मुख्य यजमान ने रथ की पूजा के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 18 Dec 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on
दादीजी की छवि व दिव्य ज्योत रथ के साथ निकली शोभायात्रा

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजस्थान के ढांढण से पहुंची दादीजी की छवि व दिव्य ज्योत रथ के साथ बुधवार की सुबह शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद से सुबह आठ बजे निकली, जो शहर का भ्रमण करती हुई सिकन्दरपुर अन्नपूर्णा ढांढण शक्ति मंदिर पहुंची। रास्ते में जगह-जगह रथ पर फूलों की बारिश भी होती रही।

इससे पहले सुबह मुख्य यजमान अनिल भरतीया एवं चंदा भरतीया ने रथ की पूजा अर्चना की और शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा 10.30 बजे मंदिर परिसर में पहुंची। उसके बाद दादीजी की विदाई कर रथ को दरभंगा के लिए रवाना किया गया। मौके पर अभय भरतीया, जीत भरतीया, तृषा भरतीया, शालू भरतीया, गवेषणा चूड़ीवाल, रिद्धि भरतीया आदि उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि रथ मंगलवार की शाम पटना से यहां पहुंची थी। 47 दिवसीय यह यात्रा 11 दिसंबर को ढांढण राजस्थान से निकली, जो विभिन्न शहरों से होते हुए 23 जनवरी को पुनः ढांढण पहुंचेगी, जहां धूमधाम से 25वां बसंतोत्सव मनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।