Murder Investigation 19-Year-Old Found Dead in Minapur with Injury Marks बालूजिरात में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMurder Investigation 19-Year-Old Found Dead in Minapur with Injury Marks

बालूजिरात में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

मीनापुर के बालूजिरात गांव में सड़क किनारे 19 वर्षीय अदित्य कुमार का शव मिला। गले और चेहरे पर चोट के निशान हैं। पिता ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। आदित्य के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला भी था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 22 May 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
बालूजिरात में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के बालूजिरात गांव स्थित सड़क किनारे से बुधवार की सुबह पुलिस ने नूरछपरा निवासी राजकुमार श्रीवास्तव के पुत्र अदित्य कुमार (19) का शव बरामद किया है। गले और चेहरे पर चोट के निशान हैं। घटनास्थल के पास ही युवक की बाइक खड़ी थी, उसमें चाभी भी लगी है। फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए हैं। मामले को लेकर राजकुमार श्रीवास्तव ने तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात 10 बजे तक पुत्र दरवाजे पर था। उसके कुछ दोस्त मिलने आये थे। राजकुमार ने बताया कि तबीयत ठीक नहीं थी।

सूई लेने के बाद वह सोने चला गया। बुधवार की सुबह गांव के लोगों ने बताया कि आदित्य कुमार शव बालूजिरात में सड़क किनारे पड़ा हुआ है। उसने पुत्र की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है। बताया कि उसकी हत्या कहीं और करके शव को बालूजिरात में फेंक दिया है। पुलिस के अनुसार अहियापुर थाने में आदित्य के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था, जिसमें वह जेल जा चुका था। 24 फरवरी 2025 को वह जमानत पर छूटकर बाहर आया था। थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि युवक का शव मिला है। युवक के पिता ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर, एएसपी सहेरियार अख्तर घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। आसपास के लोगों से पूछताछ की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।