एईएस को लेकर टोल फ्री नंबर जारी
मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने एईएस की निगरानी के लिए 18003456629 टोल फ्री नंबर जारी किया है। कंट्रोल रूम का नंबर 0621-2266055, 0621-2266056 है। सदर अस्पताल में 24 घंटे कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एईएस को लेकर जिला प्रशासन ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। एईएस को लेकर किसी भी जरूरत पड़ने पर 18003456629 फोन कर सकते हैं। इसके अलावा कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी कर दिया है। कंट्रोल रूम का नंबर-0621-2266055, 0621-2266056 है।
डीपीआरओ ने बताया कि डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल के डीआईसी भवन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है। तीन पालियों में कर्मियों की तैनाती कर एईएस की मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है।
डीपीआरओ ने बताया कि प्रखंड स्तर पर आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, विकास मित्र आदि को प्रशिक्षण देकर समुचित जानकारी दी गई है ताकि पंचायतों में घर-घर भ्रमण कर एईएस के बारे में जागरूक कर सके। इसके अलावा बीडीओ और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक कर जरूरी जानकारी दे रहे हैं।
वाहन की पंचायतवार टैगिंग की गई है। वाहन संचालक का नाम और मोबाइल नंबर संबंधित पंचायत की आशा, सेविका, सहायिका आदि को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी बच्चे में एईएस के लक्षण दिखने की स्थिति में तुरंत उपलब्ध वाहन से पीएचसी या सीएचसी पहुंचाया जा सके। डीएम ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने और अपने दायित्व का एसओपी के अनुसार पालन करने का निर्देश दिया है।
एईएस को लेकर अस्पतालों में आया इंटरा नेजर स्प्रे
एईएस को लेकर जिले के अस्पतालों में इंटरा नेजल स्प्रे आ गया है। इसकी जानकारी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने दी। बताया कि औराई, बोचहां, गायघाट, कटरा, मड़वन, सरैया, मोतीपुर, बंदरा, मुरौल, सकरा, कुढनी, पारू और साहेबगंज के लिए दो-दो, मीनापुर, कांटी व मुशहरी के लिए तीन-तीन और सदर अस्पताल के लिए पांच नेजल स्प्रे आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।