Muzaffarpur Record Land Registrations on Sunday Amid MVR Rate Increase Fears एमवीआर में संभावित वृद्धि को देख रविवार को भी रजिस्ट्री कार्यालय में उमड़ी भीड़, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Record Land Registrations on Sunday Amid MVR Rate Increase Fears

एमवीआर में संभावित वृद्धि को देख रविवार को भी रजिस्ट्री कार्यालय में उमड़ी भीड़

मुजफ्फरपुर में रविवार को रजिस्ट्री कार्यालयों में जमीन की रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ देखी गई। इस दिन 135 दस्तावेजों की रजिस्ट्री हुई, जिससे सरकार को 1.12 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। अगले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 30 March 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
एमवीआर में संभावित वृद्धि को देख रविवार को भी रजिस्ट्री कार्यालय में उमड़ी भीड़

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सरकार के रविवार को भी रजिस्ट्री कार्यालयों को खुला रखने के निर्णय का बेहतर असर देखने को मिला। इस वित्तीय वर्ष के अंतिम रविवार को जमीन की रजिस्ट्री करानेवालों की अच्छी खासी भीड़ रजिस्ट्री कार्यालय में देखने को मिली। लोगों में अगले वित्तीय वर्ष में जमीन के मिनिमम वैल्यू रजिस्टर ऑफ लैंड (एमवीआर) की दर में बढ़ोतरी की आशंका के चलते भी कई लोगों ने रविवार को भी रजिस्ट्री कराई।

सब रजिस्ट्रार मनीष कुमार ने बताया कि इस रविवार को रिकॉर्ड 135 जमीनों के दस्तावेजों की रजिस्ट्री हुई। इससे सरकार को 1.12 करोड़ रूपये के राजस्व की आय हुई। उन्होंने कहा कि जिला निबंधन कार्यालय के अलावा पारू, कटरा, सकरा एवं मोतीपुर सब रजिस्ट्रार (अवर निबंधन) कार्यालय में भी रविवार को कार्य हुआ। बताया कि इसके पहले राज्य के सभी निबंधन कार्यालयों को जनवरी से मार्च तक रविवार को भी खोले रखने का आदेश दिया गया था। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने इसके लिए जनवरी में ही आदेश जारी किया था।

गौरतलब है कि विभाग के उपसचिव निरंजन कुमार ने इस आदेश का पत्र जारी कर कहा था कि सरकार के राजस्व हित में मार्च तक सभी रविवार को निबंधन कार्यालय खोले रखे जाएंगे। इसके लिए सभी अधीनस्थ कर्मचारी अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सभी निबंधन पदाधिकारी को रविवार को कार्यालय खोले जाने का प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया था।

वहीं कातिब संजय कुमार सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंतिम तीन माह में जमीन रजिस्ट्री को लेकर भीड़ भी अधिक रहती है। नए वित्तीय वर्ष में एमवीआर (जमीन की सर्किल दर) बढ़ने की संभावना को देखते हुए लोग इससे पहले जमीन की खरीद-बिक्री करना चाहते हैं। यही कारण है कि रविवार को भी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए कार्यालय में भीड़ रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।