Muzaffarpur Residents Suffer from Contaminated Water Supply Amid Smart City Development तीन मोहल्लों में सात दिनों से नलों से गिर रहा गंदा पानी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Residents Suffer from Contaminated Water Supply Amid Smart City Development

तीन मोहल्लों में सात दिनों से नलों से गिर रहा गंदा पानी

मुजफ्फरपुर के वार्ड नंबर 11 में पिछले सात दिनों से नलों से गंदा पानी गिर रहा है, जिससे 9000 से अधिक लोग परेशान हैं। वार्ड पार्षद के अनुसार, नलों में नाले का पानी आ रहा है। निगम की टीम समस्या का समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 12 April 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
तीन मोहल्लों में सात दिनों से नलों से गिर रहा गंदा पानी

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता नगर निगम के वार्ड नंबर 11 के कर्बला, योगिया मठ और गुजराती मोहल्ले में बीते सात दिनों से नलों से गंदा पानी गिर रहा है। इससे इलाके की नौ हजार से अधिक की आबादी परेशान है। वार्ड पार्षद मीरा देवी के मुताबिक नलों से नाले का पानी आ रहा है। पानी के काला होने के साथ उससे दुर्गंध भी आता है। निगम की टीम पहुंची पर गड़बड़ी वाले स्थान का पता नहीं चलने से समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

वहीं, निगमकर्मियों के मुताबिक उस प्वाइंट की तलाश हो रही है, जहां पाइपलाइन में गंदा पानी प्रवेश कर रहा है। गणेश प्रसाद व अन्य स्थानीय निवासियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य के दौरान तीन-चार प्वाइंट पर पर नाले के अंदर ही जलापूर्ति पाइपलाइन चला गया है। जलापूर्ति पाइप के उपर ढलाई होने से गड़बड़ी वाले प्वाइंट नहीं मिल पा रहे हैं। लगातार बढ़ती गर्मी के बीच पानी की किल्लत से हलकान स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से टैंकर के जरिए पानी उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि रोजमर्रा की जरुरतें पूरी हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।