PFI Member Afroz Exposed North Bihar s Radical Plans After Interrogation पूछताछ के बाद पीएफआईए के अफरोज को लौटाया गया जेल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPFI Member Afroz Exposed North Bihar s Radical Plans After Interrogation

पूछताछ के बाद पीएफआईए के अफरोज को लौटाया गया जेल

- एनआईए के अधिकारी भी पहुंचे थे थाना - चार दिन के रिमांड के

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 19 March 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
पूछताछ के बाद पीएफआईए के अफरोज को लौटाया गया जेल

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पीएफआई के हार्डकोर सदस्य मो. अफरोज को चार दिन तक रिमांड में लेकर पूछताछ के बाद बुधवार को बरुराज थाने की पुलिस ने जेल वापस लौटा दिया। अफरोज से पूछताछ में पीएफआई के उत्तर बिहार में खतरनाक मंसूबे व साजिश की जानकारी हुई है। उसने पुलिस को बताया है कि प्रतिबंध लगने के बाद पीएफआई के नेता रेयाज मॉरिफ, याकूब, बेलाल आदि बड़े पदों पर आसीन लोगों ने बड़े पैमाने पर उत्तर बिहार में भर्ती सह प्रशिक्षण का कैंप लगाया।

मोतिहारी में अलग-अलग इलाके में कैंप संचालित किया गया। दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी के अलावा मुजफ्फरपुर के बरुराज इलाके के परसौनी गांव में कादिर के घर पर दो बार कैंप लगाया गया। इसमें स्थानीय युवाओं को संगठन से जोड़ने और धार्मिक कट्टरता व विध्वंसक कार्रवाई का प्रशिक्षण दिया गया। लेकिन, फुलवारीशरीफ मॉडल के खुलासे के बाद इस इलाके में बड़े लीडर की गतिविधियां कम हो गईं, जिसके बाद विध्वंसक कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। हालांकि, गुपचुप तरीके से कुछ दिनों तक गतिविधियां चलती रहीं। जब बड़े लीडर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी होने लगी तो सभी लीडर छिपने लगे। बरुराज थानेदार संजीव दूबे ने बताया कि अफरोज से पूछताछ के लिए एनआईए के अधिकारी भी थाना पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।