गांव से अगवा इंटर की छात्रा गोरौल चौक से बरामद
गोरौल में तीन सप्ताह पहले अगवा की गई इंटर की छात्रा को पुलिस ने बुधवार को गोरौल चौक से बरामद किया। छात्रा के पिता ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्रा को...

गोरौल। थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन सप्ताह पूर्व अगवा इंटर की छात्रा को पुलिस ने बुधवार को गोरौल चौक से बरामद कर लिया। मामले में उसके पिता ने केस दर्ज कराया था। इसमें चार युवकों को नामजद किया था। अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि अपहृत छात्रा को बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही थी। बुधवार को जानकारी मिली कि छात्रा गोरौल चौक पर कहीं जाने के लिए गाड़ी पकड़ने को खड़ी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे बरामद कर बयान कराने के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया। इस मामले में थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव निवासी मनीष कुमार, रंजीत सिंह सहित चार लोगों को नामजद किया गया था। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि छात्रा के बयान के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।