गायघाट : 48 घंटे से एक दर्जन गांव अंधेरे में
गायघाट के करीब एक दर्जन गांव पिछले 48 घंटे से अंधेरे में हैं। बिजली आपूर्ति बुधवार से ठप है, और खराब मौसम के कारण कुछ पंचायतों में और भी बाधित हुई है। 33 हजार केवीए की सप्लाई में फॉल्ट के चलते बरुआरी...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 10 April 2025 10:29 PM

गायघाट। प्रखंड के करीब एक दर्जन गांव 48 घंटे से अंधेरे में है। शिवदाहा के पैक्स अध्य्क्ष संजीव सिंह व पंसस पति विजय राय ने बताया कि बीते बुधवार की दोपहर से ही शिवदाहा व महेशवाड़ा आदि गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। गुरुवार को मौसम खराब होने के कारण बरुआरी, केवटसा, पिरौंछा व बलौरनिधि पंचायत की बिजली बाधित हो गई, जिस कारण हजारों परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बताया जाता है कि 33 हजार केवीए की सप्लाई में फॉल्ट के कारण बरुआरी विद्युत सब स्टेशन से आपूर्ति बाधित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।