Two Children Abducted in Muzaffarpur Police Launch Investigation घर के बाहर खेल रहे बच्चों के अपहरण का आरोप , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTwo Children Abducted in Muzaffarpur Police Launch Investigation

घर के बाहर खेल रहे बच्चों के अपहरण का आरोप

मुजफ्फरपुर में सादपुरा जकारिया कॉलोनी से खेल रहे दो बच्चों का अपहरण कर लिया गया। बच्चों के पिता मो. इस्लाम ने तीन युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपितों ने बच्चों को बहला-फुसलाकर बाइक पर ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 18 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
घर के बाहर खेल रहे बच्चों के अपहरण का आरोप

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा जकारिया कॉलोनी से गुरुवार शाम दरवाजे पर खेल रहे दो बच्चों को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया। मामले में बच्चों के उसके पिता मो. इस्लाम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें मोहल्ले के ही तीन युवकों को बच्चों के अपहरण का आरोप लगाते हुए नामजद आरोपित किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

मो. इस्लाम ने पुलिस को बताया कि घटना से पहले उसके दोनों बच्चे फैजल और आरव अपने घर के पास खेल रहे थे। आरोपितों ने बच्चों को बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाया और सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर के रतवारा इलाके में ले गए। सुनसान जगह पर ले जाकर फैजल को रस्सी के सहारे झाड़ियों में बांध दिया। इस दौरान आरव आरोपितों के चंगुल से किसी तरह भाग निकला और देर रात घर पहुंचा। इसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। मोहल्ले के लोगों ने शेरपुर पहुंच झाड़ियों से फैजल को बरामद किया। इस दौरान आरोपित फरार हो गए। मो. इस्लाम ने बताया कि घटना के पीछे मोहल्ले के कुछ नशेड़ी युवकों का हाथ है। घटना के बाद इलाके से इलाके में तनाव और आक्रोश है। बताया गया कि मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को मोहल्ले में पंचायती हुई। इसमें आरोपित नहीं पहुंचे। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा।

थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में पिता ने थाने में आवेदन दिया है। इसमें मोहल्ले के तीन को नामजद किया है। जांच कर एफआईआर दर्ज करने की कवायद की जा रही है। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला गया है। इसमें एक बच्चा खुद हाथ पकड़ कर जाते दिखा है। वहीं, दूस पीछे-पीछे जा रहा है। कुछ जगहों पर बिना हाथ पकड़े भी दोनों बच्चे खुद चलकर जाते दिख रहे हैं। अपहरण सहित अन्य बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। तथ्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।