लाभुक का अंगूठा लगाए बिना डीलर ने उठा लिया अनाज
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता।लाभुक का अंगूठा लगाए बगैर अवैध ढंग से खाद्यान्न का उठाव कर लेने का आरोप लगाया गया है।

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। लाभुक का अंगूठा लगाए बगैर अवैध ढंग से खाद्यान्न का उठाव कर लेने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। नरहट प्रखंड के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र स्थित लालू नगर निवासी अशोक मांझी और कारा मांझी ने डीएम को दिए आवेदन में कहा है कि उनके बिना अंगूठा लगाए जन वितरण प्रणाली के डीलर पवई निवासी नंदलाल साव द्वारा पीओएस मशीन नंबर 12390020045ए द्वारा स्वयं ही खाद्यान्न का उठाव कर लिया गया है। विगत 17 मई को खाद्यान्न निकाल लिया गया है, जबकि महादलित परिवारों को उनके हक से वंचित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस बार पूरी तत्परता से खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए डीएम द्वारा निर्देश जारी किया गया है, लेकिन जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की मनमानी थम नहीं रही है। दोनों राशन कार्डधारक अशोक मांझी और कारा मांझी ने अपने आवेदन में कहा है कि उनके नाम से जो खाद्य खाद्यान्न निकाल लिया गया है, उसका पीओएस मशीन का प्रिंट भी साथ ही संलग्न किया गया है ताकि इस गड़बड़ी का पता चल सके। दोनों लाभुकों ने डीएम से आग्रह किया है कि संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा इस माह का खाद्यान्न उन्हें उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए अन्यथा दोनों परिवारों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।