सामाजिक कार्यकर्ता, समाज सुधारक व लेखक थे ज्योतिबा फुले
नवादा में जदयू कार्यालय में महात्मा ज्योतिबा फूले की 198 वीं जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने उनके विचारों को समाज सुधार और शिक्षा में प्रेरणास्त्रोत बताया। समारोह में अनेक कार्यकर्ताओं...

नवादा, निज प्रतिनिधि जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फूले की 198 वीं जयंती जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने कहा कि ज्योतिबा फुले सामाजिक कार्यकर्ता ,समाज सुधारक और लेखक थे। महात्मा ज्योतिबा फुले के विचार आज भी समाज और शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत है। ज्योतिबा फुले के विचारों में सामाजिक समानता शिक्षा का महत्व और आत्मसम्मान की झलक मिलती है। महात्मा फुले जी छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ थे और कमजोर वर्गों को आगे बढ़ाने के साथ ही किसानों मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन चलाया करते थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने महात्मा ज्योतिबा फुले के विचारों को धरातल पर उतारने का काम किया है। समारोह में जिला संगठन प्रभारी अरुण कुमार वर्मा, जयशंकर चंद्रवंशी,शशि कुमार शेष, बैजनाथ शर्मा,मो. सदीक अख्तर,चुन्नू चंद्रवंशी, राम नारायण शर्मा, मोहम्मद बखो,जयराम प्रसाद कुशवाहा ,अजय राय, शोभा कुमारी ,विनोद कुमार वर्मा ,दिलीप सिंह ,प्रदीप यादव ,उपेंद्र चौहानप्रियरंजन सिंह, अंकित राय, प्रिंस प्रभात दांगी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।